PM मोदी 6 फरवरी को देश को सौपेंगे एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री

रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक के…

रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों भी मौजूद रहेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने बीते शनिवार अपने बयान में कहा कि 615 एकड़ में फैली हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) ग्रीन फील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को देश में हेलीकॉप्टर से जुड़ी सभी आवश्यकताओं का एक ही जगह समाधान मुहैया कराने के लिए बनाया गया है। रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम को बल देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को कर्नाटक के केतुमकुरु में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री देश को सुपुर्द करेंगे।

चार लाख करोड़ का बिजनेस लक्ष्य

शुरुआती दौर में इस फैक्ट्री में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) बनाए जाएंगे। ये हेलिकॉप्टर 3 से 15 तक टन वजन के होंगे। सरकार ने इस कैटेगरी में 1000 से अधिक हेलीकॉप्टर बनाने का लक्ष्य रखा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर को देश से बाहर निर्यात भी किया जाएगा। वहीं इससे 4 लाख करोड़ रुपए के बिजनेस का लक्ष्य भी तय किया गया है। ये देश के हित में सराहनीय कदम है।

एक साल में 30 हेलीकाप्टरों का निर्माण

एलयूएच स्वदेशी तौर से डिजाइन और विकसित 3 टन क्लास का सिंगल और बहुउद्देशीय उपयोगिता से भरपूर हेलिकॉप्टर है। इसमें उच्च गतिशीलता जैसी खास विशेषताए हैं। इस फैक्ट्री में हर साल करीब 30 हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जाएगा और इसे स्टेप बाय स्टेप 60 तक किया जाएगा और फिर आगे इसकी क्षमता बढ़ाकर 90 तक किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि पहले एलयूएच का परीक्षण किया जा चुका है। इसका अनावरण जल्द ही होगा।

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *