राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे पीएम मोदी

लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद ने पारित कर दिया है। बीजेपी…

पीएम मोदी

लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद ने पारित कर दिया है। बीजेपी जहां आरक्षण के बहाने महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है, वहीं पार्टी नेता उमा भारती ओबीसी कोटा तय नहीं होने पर सवाल उठा रही है। उमा भारती के बगावती तेवर ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है।

भारतीय जनता पार्टी जहां मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं राजस्थान में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसे में पार्टी के चुनाव प्रचार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को दोनों राज्यों में पहुंचे। पीएम मोदी भोपाल में ‘जन आक्रोश यात्रा’ और जयपुर में ‘जन आक्रोश यात्रा’ के समापन के दौरान महाकुंभ को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

एमपी में पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली गई। बीजेपी की यह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ चित्रकूट, श्योपुर, नीमच, मंडला और खंडवा से शुरू हुई, जो भोपाल में खत्म हो रही है। इसी तरह, बीजेपी ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए चार परिवर्तन यात्राएं शुरू की थीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *