- ख़बरें
- June 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर राजनीतिक घमासान, सीएम भूपेश बघेल ने कहा- फिल्म में बजरंगबली से बुलाई गई बजरंग दल की भाषा
फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज होते ही विवादों का पिटारा भी खुल गया।…
फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज होते ही विवादों का पिटारा भी खुल गया। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग को लेकर देशभर में लोगों में नाराजगी है। ऐसे में अब यह फिल्म राजनीतिक मुद्दा बन रही है। इस फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में बजरंगबली से बजरंग दल की भाषा बुलवाई गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक मुलाकात में फिल्म को लेकर निवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। साथ ही उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि वह राज्य में इस फिल्म को बैन कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर लोग मांग कर रहे हैं तो कांग्रेस सरकार इस फिल्म को राज्य में बैन करने पर विचार कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में डायलॉग आपत्तिजनक और अशोभनीय है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि उन्होंने भगवान राम और हनुमान जी को भक्ति से सराबोर देखा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनकी छवि बदलने की कोशिश की जा रही है। इस फिल्म में भगवान राम को और हनुमान जी को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया गया है।
राजीव गांधी ने रामायण बनाने का दिया था सुझाव
उन्होंने आगे कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री के तब उन्होंने रामानंद सागर को रामायण धारावाहिक बनाने का सुझाव दिया था। जोकि बेहद लोकप्रिय हुआ था। लेकिन अब ‘आदिपुरुष’ फिल्म में भगवान राम और हनुमान जी की छवि को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है और इतने महान पात्रों के मुंह से अभद्र शब्द बनवाए गए हैं। इससे युवा पीढ़ी पर खराब असर पड़ेगा।