प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा, कहा- 2047 में भारत विकसित हो जाएगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वायुसेना के…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने वहां मौजूद सभी लोगों पर फूलों की वर्षा की। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को संबोधित भी किया और देश के विकास की नई लकीर खींची। वे इस समारोह में बहुरंगी बांधनी प्रिंट का साफा पहनकर आए थे। आइए जानते हैं उनके भाषण की प्रमुख बातें।

उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं, इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा। कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भू-राजनीति की परिभाषा बदल रही है। आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है।

G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का गौरव

उन्होंने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे। आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह ऐसे ही नहीं हुआ, जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G-20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है।

सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान लाल किले पर पहुंचे

उन्होंने कहा कि 25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा। यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया। यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है। ये नया भारत है। यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है…ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हांफता है और ना ही हारता है।

पीएम ने कहा कि वाइब्रेंट बॉर्डर गांव को देश का आखिरी गांव कहा जाता था। हमने वह मानसिकता बदल दी। वह देश का आखिरी गांव नहीं हैं। आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरे देश का पहला गांव है…मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं। वे यहां लाल किले पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं।

महिलाओं के योगदान को किया याद

पीएम मोदी ने कहा एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं। चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं। जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा। मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं…लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है – भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण। आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।

2024 में भी लाल किले पर आने का दिया भरोसा

पीएम ने कहा कि 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया…अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।

Related post

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, 224 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए आयोजित कार्यक्रम…

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों के लिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और…
नई दिल्ली से यशोभूमि तक लगेंगे 21 मिनट में, पीएम मोदी 17 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली से यशोभूमि तक लगेंगे 21 मिनट में,…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक) के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसके…
इंडिया से सावधान रहें, वे भारत को नष्ट करना चाहते हैं, विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का हमला

इंडिया से सावधान रहें, वे भारत को नष्ट करना…

पीएम मोदी ने कहा कि ये सनातन संस्कृति ही है जो संत रविदास, संत कबीरदास को संत शिरोमणि कहते हैं। पीएम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *