नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया- पीएम मोदी इसे राज्याभिषेक समझ रहे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने ट्वीट किया कि संसद लोगों की आवाज है। प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया।

Rahul Gandhi's reaction on the inauguration of the new Parliament House

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के उद्घाटन किए जाने के बाद उन्हें ‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इसे ऐसे ‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने यह उद्घाटन किया है, जिन्हें संसदीय परंपराओं से नफरत है। जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने वाली पहली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को उनके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि फोटो में एक ही फ्रेम हो, एक ही नाम हो, मोदी जी की जो भी ख्वाहिशें थीं, वो आज पूरी हो गई है।

RJD के ताबूत वाले ट्वीट पर विवाद

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, राजद के ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट किया गया है, जिसमें नए संसद भवन के साथ ताबूत को दिखाया गया है। पार्टी ने नए संसद भवन के आकार को ताबूत से तुलना की है। वहीं पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी ने सारी संसदीय मर्यादाओं को ताबूत में बंद कर दिया है। वहीं बीजेपी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजद इसी ताबूत में बंद हो जाएगी।

Related post

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5 प्रस्ताव, अंतरिक्ष और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर विचार

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दिए 5…

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) ने पांच…
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज से होगी चर्चा, शुरूआत कर सकते हैं राहुल गांधी

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में आज…

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज से…
मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज राहुल गांधी की…

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने सजा पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल गांधी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *