- ख़बरें
- June 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, ओडिशा ट्रेन हादसे की होगी सीबीआई जांच
रेल मंत्रालय ने ओडिशा में बालासौर जिले के बहानगा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हुई दर्दनाक दुर्घटना की सीबीआई जांच…
रेल मंत्रालय ने ओडिशा में बालासौर जिले के बहानगा में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हुई दर्दनाक दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बालासौर में पत्रकारों को यह जानकारी दी।
ओडिशा रेल दुर्घटना को लेकर रेलवे बोर्ड ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी साझा की है। रेलवे बोर्ड की सदस्य (ऑपरेशन) जया वर्मा ने बताया कि कई जगह यह खबरें चल रही है कि तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी, जबकि यह सच नहीं है। सिर्फ एक ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस ही दुर्घटना की शिकार हुई थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे। इस कारण यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे भी इसकी चपेट में आ गए।
हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य किया गया
उन्होंने बताया कि इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। टक्कर के बाद पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे यशवंतपुर एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बों से टकरा गए। इस वजह से यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे भी पटरी से उतर गए। जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया। उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है। बाकी डिटेल इसकी जांच पूरी होने के बाद ही आ पाएगी।
139 नंबर का हेल्पलाइन दी जा रही मदद
उन्होंने कहा कि हमारा हेल्पलाइन नंबर 139 उपलब्ध है। यह कोई कॉल सेंटर नंबर नहीं है। हमारे वरिष्ठ अधिकारी कॉल का जवाब दे रहे हैं और हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। घायल या मृतक के परिवार के सदस्य हमें फोन कर सकते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे उनसे मिल सकें। हम उनकी यात्रा और अन्य खर्चों का ध्यान रखेंगे।