सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे…

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अगर आप भी सुपर स्टार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं तो अब आप घर पर इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म ‘जेलर’ की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म जेलर प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। फिल्म जेलर का पोस्टर प्राइम वीडियो द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। रजनीकांत की यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

गौरतलब है कि ‘जेलर’ फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने अब तक 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। रजनीकांत ने दो साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है। रजनीकांत की स्क्रीन पर वापसी दमदार साबित हुई है।

देश के सबसे महंगे अभिनेता

2 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले रजनीकांत देश के सबसे महंगे अभिनेता भी बन गए हैं। उन्होंने फिल्म फीस के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म जेलर के लिए रजनीकांत को 100 करोड़ से ज्यादा फीस दिए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *