‘रामायण’ के राम एक बार फिर से धार्मिक किरदार निभाते दिखेंगे, इस भगवान का किरदार निभाएंगे

रामानंद सागर के लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता…

रामानंद सागर के लोकप्रिय शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता है? इनको ये रोल अदा करें काफी समय बीत चुका है, लेकिन आज भी लोग इन्हें भगवान राम के रोल के लिए काफी सम्मान देते हैं। एयरपोर्ट पर लोग उनके साथ एक फोटो क्लिक करने लिए आज भी काफी बेताब रहते हैं। वहीं अब खबर मिली है कि अरुण गोविल दोबारा से एक धार्मिक रोल अदा करते नजर आएंगे।

Ram of 'Ramayana' will once again be seen playing a religious character, will play the character of this God

रामानंद सागर का मशहूर टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भला कौन नहीं जानता। इन्होंने अपने उम्दा अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना ली है। इन्होंने टीवी पर श्रीराम की भूमिका काफी खूबसूरती से निभाई थी। यही वजह है कि लोग इन्हें आज भगवान की तरह पूजते हैं। इसके बाद अभिनेता को किसी धार्मिक शो में ऐसा किरदार निभाते हुए नहीं देखा। वहीं इनके फैंस इन्हें दोबारा से धार्मिक किरदार निभाते देखना चाहते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा कि फैंस की ये इच्छा बेहद जल्द पूरी होने वाली है।

अरुण गोविल को एक बार फिर से भगवान का रोल निभाते टीवी शो में नजर आने वाले हैं। जबकि उनके किरदार में अभी भी एक ट्विस्ट है। अरुण गोविल आदित्य ओम की भगवान विट्ठल की खास भूमिका निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म असल में संत तुकाराम के जीवन पर आधारित है जो कि इसी नाम से रिलीज भी होगी।

रामायण के बाद तमाम धार्मिक रोल ऑफर हुए

अभिनेता ने हाल में ही एक पोर्टल के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उनका रोल असल में स्पेशल अपीयरेंस होगा। ‘रामायण’ के बाद उनके पास तमाम धार्मिक रोल ऑफर आए, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। वहीं इस फिल्म को करने की वजह संत तुकाराम रहे। अरुण गोविल का कहना था कि पूरे महाराष्ट्र में संत तुकाराम का नाम बेहद सम्मान किया जाता है। वो एक समाज सुधारक के अलावा ईश्वर भक्ति के प्रति काफी समर्पित थे।

ये किरदार निभाएंगे

अरुण गोविल ने आगे कहा कि फिल्म में वो भगवान की तरह नहीं नजर आएंगे। वो बेहद सामान्य इंसान की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि असल में संत तुकाराम के जीवन में आता है। फिल्म महज एक एहसास है कि बेशक एक सामान्य इंसान के जैसे दिखते हैं, लेकिन वो उससे कहीं अधिक है।

शो को प्रसारित हुए 30 साल हो गए

टीवी के लोकप्रिय शो ‘रामायण’ को प्रसारित हुए 30 साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन आज भी फैंस और अरुण गोविल को भगवान राम का रोल प्ले करने के लिए काफी प्यार लुटाते हैं।

Related post

‘आदिपुरुष’ के विवाद के बाद टीवी पर होगी ‘रामायण’ की वापसी, जानें कहां देख सकेंगे लोकप्रिय सीरियल

‘आदिपुरुष’ के विवाद के बाद टीवी पर होगी ‘रामायण’…

इस साल की सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ लोगों को खुश करने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म हिट होने…
रामायण के राम ने आदिपुरुष फिल्म पर दी प्रतिक्रिया, रामायण के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बिल्कुल गलत

रामायण के राम ने आदिपुरुष फिल्म पर दी प्रतिक्रिया,…

प्रभास सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही…
‘रामायण’ टीवी शो के राम ने सीता को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया, वायरल हुई PHOTOS

‘रामायण’ टीवी शो के राम ने सीता को बेहद…

टीवी पर प्रसारित होने वाला धार्मिक धारावाहिक ‘रामायण’ में राम और सीता का किरदार गुरमीत और देबिना ने निभाया था। उसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *