• Blog
  • December 27, 2023
  • No Comment
  • 1 minute read

RBI को मिला धमकी भरा मेल, मुंबई में 11 जगहों पर बम रखे गए; निर्मला सीतारमण-शक्तिकांत के इस्तीफा की मांग

RBI को मिला धमकी भरा मेल- मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी…

RBI को मिला धमकी भरा मेल- मुंबई स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला, जिसमें RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई। मेल में कहा गया है कि मुंबई में आरबीआई दफ्तर, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 11 जगहों पर बम रखे गए हैं और दोपहर 1:30 बजे धमाका किया जाएगा।

मेल में उन तीन स्थानों का उल्लेख किया गया है जहां बम लगाया गया- RBI न्यू सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग फोर्ट, HDFC हाउस चर्चगेट और ICICI बैंक टावर्स BKC।

मेल में आगे कहा गया है कि हम मांग करते हैं कि RBI गवर्नर और वित्त मंत्री दोनों तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें और घोटाले के पूरे खुलासे के साथ एक प्रेस बयान जारी करें। हम यह भी मांग करते हैं कि सरकार इन दोनों और घोटाले में शामिल सभी लोगों को दंडित करे। अगर दोपहर डेढ़ बजे से पहले हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो एक के बाद एक सभी 11 बम फटेंगे। इस मामले में मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। घटना को लेकर MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।

दोपहर को धमाका होने की बात

इस ईमेल के मुताबिक, धमाका आज दोपहर 1:30 बजे के आसपास होने वाला था। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस ने जगह-जगह जाकर जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *