- ख़बरें
- August 1, 2023
- No Comment
- 1 minute read
RPF के जवान ने जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में की गोलीबारी, चार लोगों की मौत
जयपुर से मुंबई जा रही एक ट्रेन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी को आरपीएफ के जवान…
जयपुर से मुंबई जा रही एक ट्रेन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी को आरपीएफ के जवान ने अंजाम दिया है। इस घटना में एक RPF जवान सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि गोलियां ट्रेन की B-5 बोगी में चली है। सूत्रों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई, लेकिन अचंभित करने वाली बात तो यह है कि गोली चलाने वाला RPF का एक जवान खुद है। हालांकि गोली मारने वाले RPF कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को पकड़ लिया गया है।
पश्चिमी रेलवे के मुताबिक पालघर स्टेशन पार करने के बाद चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर RPF कॉन्स्टेबल ने गोलीबारी की। इसमें एक RPF ASI और तीन यात्रियों की गोली मार कर हत्या करने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। हालांकि आरोपी को हथियार सहित हिरासत में ले लिया गया है।
गुस्सैल स्वाभाव का है आरोपी चेतन
RPF IG प्रवीण सिन्हा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपा खोने की वजह से RPF चेतन कुमार चौधरी ने अपने ही सीनियर ASI टीका राम मीणा पर गोली चला दी थी। फिर उसे जो भी दिखा, उस पर भी गोली चला दी उनका कहना है कि वो गुस्सैल स्वभाव का है।
गौरतलब है कि आरोपी ने मीरा रोड और दहिसर के बीच ट्रेन से भागने की भी कोशिश की थी लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही और रेलवे पुलिस के कर्मचारीयों ने उसे पकड़ लिया। उसके सारे हथियार भी बरामद कर लिए। अधिकारी ने आगे कहा कि शवों को बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बाहर निकाला गया। आरोपी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है।
पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि
पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक एएसआई मीणा के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गयी है। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि मीणा के परिजनों को रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि से 15 लाख रुपये दिए जाएंगे तथा इसके अलावा अंतिम संस्कार के खर्च के लिए 20,000 रुपये दिए जाएंगे।