- ख़बरें
- January 1, 2024
- No Comment
- 1 minute read
आज से बदल जाएंगे SIM Card खरीदने के नियम, अब यूजर्स को करना होगा eKYC; जानिए क्या है प्रोसेस
SIM Card खरीदने के नियम- मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए SIM Card बहुत ही जरूरी होती हैं। 1…
SIM Card खरीदने के नियम- मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए SIM Card बहुत ही जरूरी होती हैं। 1 जनवरी 2024 से भारत में SIM Card खरीदने के लिए नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इन नियमों की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स को वर्चुअल KYC कंप्लीट करनी होगी।
दरअसल टेलीकम्युनिकेशंस डिपार्टमेंट ने दिसंबर में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में बताया था कि पेपर वेस्ट ई-केवाईसी 1 जनवरी 2024 से बदलने जा रहा है और इस नियम की मदद से सरकार की कोशिश साइबर फ्रॉड को रोकना है। सरकारी एजेंसी को उम्मीद है कि इससे फर्जी SIM Card की खरीद फरोख्त पर लगाम लगेगी।
अब से सेलर या एजेंट्स को भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन
1 जनवरी 2024 से बदले जा रहे नियम में सेलर को सेल ऑफ पॉइंट की भी जानकारी देनी होगी और ऐसे में अगर भविष्य में SIM Card को लेकर कोई वारदात होती है, तो पॉइंट ऑफ सेल से मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी। नए नियमों के तहत सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइंट-ऑफ- सेल POS, एजेंट्स आदि को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस रजिस्ट्रेशन के लिए टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स को 12 महीने का टाइम दिया जाएगा।
बढ़ रहे हैं साइबर फ्रॉड के मामले
SIM Card खरीदने के नियम- सरकार ने इस कदम को इसलिए उठाया क्योंकि आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए केस सुनने को मिलते हैं। इसमें स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी के साथ लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, जिसमें कई लोग के पास अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आते हैं, जिसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से कई हजार से लेकर करोड़ों रुपए तक कॉमर्स द्वारा उड़ा लिए जाते हैं।