- ख़बरें
- November 27, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
आंखों के सामने हादसा देख मोहम्मद शमी ने रोकी कार, ‘फरिश्ते’ की तरह की घायलों की मदद
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम…
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार किसी मैच की वजह से नहीं बल्कि अपने परोपकारी कार्यों की वजह से खबरों में हैं।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के नैनीताल से कुछ दूरी पर उनकी कार के सामने एक और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शमी उस वक्त नैनीताल जा रहे थे। इस हादसे को देखकर उन्होंने अपनी कार रोकी और कार में बैठे लोगों को बचाने के लिए पहुंच गए। उन्होंने कार से प्राथमिक चिकित्सा किट भी दी और घायलों का खुद इलाज किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए
गौरतलब है कि हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। इसके बाद वह छुट्टी मनाने चले गए। शनिवार को वह नैनीताल जा रहे थे। यह घटना उसी समय घटी।
https://www.instagram.com/reel/C0E3eCFCB3U/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
