शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 70,000 के पार, निफ्टी ने भी किया कमाल

शेयर मार्केट ने आज भी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 69925…

शेयर मार्केट ने रचा इतिहास

शेयर मार्केट ने आज भी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है। सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 69925 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने आज के दिन कारोबार की शुरुआत 20,934 के स्तर से शुरुआत की। सेंसेक्स सुबह 9:28 मिनट के करीब 70,048 के सर्वोच्च शिखर पर था, जबकि निफ्टी 21,019 पर था।

शुरुआती करोबार में सेंसेक्स 102 अंकों की बढ़त के साथ 69928 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था, लेकिन निफ्टी में 17 अंकों की तेजी थी। निफ्टी टॉप गेनर के ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, और एसबीआई जैसे स्टॉक्स थे, जबकि दूसरी और टॉप लूजर की लिस्ट में डॉक्टर रेड्डी, सिप्ला, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, और अपोलो हॉस्पिटल थे।

निफ्टी भी हाई लेवल पर पहुंचा

सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी लगातार नए हाई लेवल पर पहुंच गया। सोमवार को निफ्टी 50 भी हरे रंग पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 10.70 अंक की उछाल मारते हुए 20,980.10 के लेवल पर पहुंच गया। सुबह 10:00 बजे तक यही करीब 40 अंक की तेजी के साथ 21019.80 के उच्च स्तर पर पहुंचा, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है।

अडानी के शेयरों में आई कमजोरी

शुरूआती कारोबार में अडानी पावर करीब 0.89 कमजोरी के साथ 529.05 रुपए पर रहा और अडानी एंटरप्राइजेज में 0.06 फीसद ऊपर 2823.90 पर था, जबकि अडानी टोटल गैस आज भी 1.82 फीसद ऊपर 1177.80 पर था। अदानी विल्मर 1.40 फीसदी नीचे 372.06 पर था। अदानी ग्रीन एनर्जी 2.05 फीसद नीचे 1518.45 रुपए पर था। शुरूआती कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 1.60 फीसद की गिरावट थी और यह 1113.45 रुपए पर था।

Related post

शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 69,000 के पार पहुंचा, निफ्टी ने की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, ये हैं कारण

शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 69,000…

शेयर मार्केट ने सोमवार की तरह मंगलवार को भी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। सेंसेक्स पहली बार 69,000 के पार पहुंचा, जबकि निफ्टी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *