- मनोरंजन
- July 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
धनुष की D50 की शूटिंग शुरू, धांसू अवतार में नजर आए एक्टर
साउथ के सुपरस्टार धनुष अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीतने से कभी नही चूकते। वहीं हाल ही…
साउथ के सुपरस्टार धनुष अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का दिल जीतने से कभी नही चूकते। वहीं हाल ही में ये अपने बच्चों समेत तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इसी बीच एक्टर को देखकर फैंस काफी हैरत में पड़ गए। वहीं अब उनकी फिल्म D50 का पहला पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें उनका अवतार देखते ही बनता है।
![]()
रांझणा समेत तमाम सुपरहिट फिल्में देने वाले साउथ अभिनेता धनुष को भला कौन नहीं जानता है। इनकी गिनती पैन इंडिया स्टार्स में होती है। इन्होंने अपनी एक्टिंग के बदौलत ही इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है। ये न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि डायरेक्शन के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है।
चंद दिनों पहले ही अभिनेता ने अपनी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म D50 की घोषणा की थी। वहीं अब सन पिक्चर्स ने फिल्म में धनुष का पोस्टर रिलीज करते हुए कहा है कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस पोस्टर में धनुष अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
धांसू लुक में नजर आए धनुष
एक्टर के लुक का जिक्र करें तो ये क्लीन शेव हेड के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में धनुष का चेहरा तो साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उनकी बैक बॉडी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए खासा मेहनत की है। पोस्टर में बैकग्राउंड में एक फैक्ट्री नजर आ रही है जिसमें आसमान तक लाल कलर के निशान देखे जा सकते हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्टर ने बतौर कैप्शन में लिखा- शूट शुरू हो चला है। ओम नमः शिवाय।