इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, जांच के दिए गए आदेश

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के दिन 30 मार्च को एक बड़ी त्रासदी हुई। इस…

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के दिन 30 मार्च को एक बड़ी त्रासदी हुई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। वहीं 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। गौरतलब है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय इस मंदिर में हवन हो रहा था। भीड़ के कारण मंदिर के बावड़ी पर कई लोग बैठ गए। इसी बीच बावड़ी की छत भरभराकर गिर गई और लोग कुएं में जा गिरे। यह कुआं 40 फीट गहरा है। इसमें 7 फीट तक पानी भरा था।

Indore accident
18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस बड़ी आपदा में रात तक संख्या 15 के भीतर थी। लेकिन देर रात 12 बजे सेना ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके बाद सेना के जवानों ने 5 घंटे में 21 शवों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई है। इसमें कच्छ के नखतराना, मांडवी, भुज तालुका के 11 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों के परिवारों को सहायता

पीएम मोदी ने इंदौर आपदा पर राहत का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

जांच के आदेश

जिला पदाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस हादसे में 35 लोगों की मौत हुई है। 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक आदमी लापता है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *