दुबई से कोच्चि आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के टायर में विस्फोट, बाल-बाल बचे यात्री

दुबई से कोच्चि आ रही स्पाइस जेट की एक फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। फ्लाइट…

दुबई से कोच्चि आ रही स्पाइस जेट की एक फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टायर फट गया, जिससे सभी यात्री काफी घबरा गए। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल, मंगलवार को स्पाइस जेट की एक फ्लाइट लैंडिंग के वक्त टायर फटने के बावजूद सुरक्षित लैंड कर गई। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। जांच में पता चला कि टायर में दो तरह के विस्फोट हुए थे।

Spice Jet flight coming from Dubai to Kochi tires explode, passengers narrowly escape

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 4 जुलाई को स्पाइसजेट बोइंग 737 की फ्लाइट एसजी-17 दुबई से कोच्चि आ रही थी। उड़ान भरने के दौरान जब फ्लाइट मुड़ी तो नंबर दो का टायर पंक्चर होने का पता चला। हालांकि, उड़ान के दौरान और उसके बाद सभी सुरक्षा मानकों की जांच की गई, जिसके बाद पुष्टि हुई कि सभी पैरामीटर सामान्य थे। इससे फ्लाइट सुरक्षित लैंडिंग कर सकी।

स्पाइसजेट में गड़बड़ी देखी जा रही

इससे पहले भी कई बार स्पाइस जेट की कई फ्लाइट्स में ऐसी गड़बड़ी देखी जा चुकी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए रिकॉर्ड के मुताबिक, सबसे बड़े हवाईअड्डों से केवल 61 फीसदी उड़ानें ही समय पर उड़ान भरती हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं। यह मई महीने का आंकड़ा है। इस मामले में नई लॉन्च हुई अकाशा एयर ने सभी को पीछे छोड़ दिया है और समय के साथ चलने में सबसे आगे रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *