श्रीलंकाई खिलाड़ी ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड, हरमनप्रीत-मंधाना को पछाड़ा

श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 140 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान…

श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 140 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के लगाए। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही चमारी अटापट्टू ने मिताजी राज का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Sri Lankan player breaks Mithali Raj's big record, beats Harmanpreet-Mandhana

चमारी का वनडे क्रिकेट में आठवां शतक

श्रीलंकाई महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू का बल्ला एक बार फिर चला। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में चमारी ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा, जिसके दम पर मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। श्रीलंकाई कप्तान ने वनडे क्रिकेट में अपना आठवां शतक लगाते ही मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

चमारी अटापट्टू की विस्फोटक बल्लेबाजी

चमारी अटापट्टू ने शानदार बल्लेबाजी की। चमारी ने महज 80 गेंदों पर 175 के स्ट्राइक रेट से 140 रनों की तूफानी पारी खेली। चमारी ने अपनी इस आक्रामक शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और 9 छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाज श्रीलंकाई कप्तान के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और चमारी ने मैदान के चारों कोनों में शॉट लगाए।

मिताली ने राज को पछाड़ा

वनडे क्रिकेट में चमारी के बल्ले से यह आठवां शतक था। इसके साथ ही चमारी ने 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। मिताली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में वनडे क्रिकेट में कुल 7 शतक लगाए हैं। चमारी एशियाई देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं। टीम इंडिया की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना भी पांच शतक लगा चुकी हैं और इस सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

सबसे तेज शतक

चमारी अटापट्टू वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली एशियाई महिला बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने नीलाक्षी डी सिल्वा के साथ मिलकर श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी की। चमारी ने नीलाक्षी के साथ तीसरे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *