- अंतरराष्ट्रीयख़बरें
- August 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
कोरोना से पीड़ित दर्दी के शरीर में देखे गए अजीब बदलाव, जानकार कांप उठेंगे आप
कोरोनावायरस ने विश्व भर के देशों में हाहाकार मचा दिया था। हालांकि अब कोरोनावायरस के केस बेहद कम हो चुके…
कोरोनावायरस ने विश्व भर के देशों में हाहाकार मचा दिया था। हालांकि अब कोरोनावायरस के केस बेहद कम हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसकी वजह से कोरोना को लेकर चिंता फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना कल में कोविद से ग्रसित होने के बाद लंबे समय तक एक व्यक्ति वायरस से पीड़ित रहा था। ऐसे में उसकी जान कोरोना से तो बच गई लेकिन अब उसके शरीर में अजीब बदलाव देखने को मिला है।
एक रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्ष के एक व्यक्ति को अजीब सी बीमारी हो गई है। यह व्यक्ति को रोने लगे वक्त तक पीड़ित रहा था। अब उसके शरीर में अन्य एक गंभीर समस्या हो गई है जिसके तहत वह इंसान 10 मिनट तक भी खड़ा रहे तो उसके पैरों की नसों में रक्त जमा होने लगता है और पर नील पड़ जाते हैं।
ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में इस मामले का अध्ययन हुआ था। जिसमें बताया गया कि पोस्ट कॉविड इफेक्ट के कारण यह व्यक्ति 1 मिनट तक खड़ा रहे तो उसके पर लाल पड़ने लगते हैं और 10 मिनट तक में पर नील पड़ जाते हैं। व्यक्ति को पैर में भारीपन और खुजली की अनुभूति होने लगती है। ऐसे में अगर वह व्यक्ति बैठ जाता है तो 2 मिनट के अंदर ही स्थिति सामान्य हो जाती है।
इस अजीब सी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जब उसे कोविड-19 हुआ था उसके बाद भी उसने इस तरह की अनुभूति की थी। अब इस मामले में शोधकर्ता अध्ययन कर रहे हैं।