- स्पोर्ट्स
- December 15, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सूर्यकुमार ने शतक जड़कर की रोहित-मैक्सवेल की बराबरी, बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने चकराई अफ्रीकी टीम
सूर्यकुमार ने शतक जड़कर की रोहित-मैक्सवेल की बराबरी, बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने चकराई अफ्रीकी टीम मैन ऑफ द मैच…
सूर्यकुमार ने शतक जड़कर की रोहित-मैक्सवेल की बराबरी, बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने चकराई अफ्रीकी टीम
मैन ऑफ द मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की शानदार फिरकी की मदद से इंडिया ने तीसरे अंतिम T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से हराकर तीनों मैच की सीरीज 1- 1 से बराबर की। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण स्थगित हो गया था, जबकि दूसरा T20 दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। यह भारत का अगले साल होने वाला T20 विश्व कप से पहले विदेश में अंतिम T20 मैच था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले साल राजकोट में 82 रनों से हराया था और इसके अलावा भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 2015-16 से T20 सीरीज नहीं गंवाई है और 2015-16 में भारत पिछली बार दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज 0-2 से हारा था।
सूर्यकुमार ने की रोहित-मैक्सवेल की बराबरी
सूर्यकुमार यादव ने T20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में हमवतन रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है और तीनों ही बल्लेबाजों के चार-चार शतक है। सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंद में (100) शतक बनाई है, जिसमें 7 चौके और आठ छक्के जड़े हैं। भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव के अलावा यशवंत जायसवाल (60) ने तीसरा अर्धशतक लगाया। यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 112 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
इस T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन बनाए, जिसमें टीम ने 29 रनों पर ही दो विकेट गवां दिए थे। शुभमन गिल (12), तिलक वर्मा (0) को केशव महाराज ने लगातार दो गेंदों पर आउट किया था।
बर्थडे बॉय ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
दूसरी तरफ जवाब में दक्षिण अफ्रीका 13.5 ओवरों में 95 रन पर ही ढेर हो गई। अपने जन्मदिन के दिन कुलदीप की गेंद को मेजबान टीम के बल्लेबाज समझ नहीं पाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर (35) ने सर्वाधिक रन बनाए। वहीं बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जो जन्मदिन वाले दिन T20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं उपकप्तान रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट चटकाए। मुकेश और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली।