- ख़बरें
- June 29, 2023
- No Comment
- 1 minute read
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बदली अपनी रणनीति, टी.एस. सिंह देव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाया गया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पहला बड़ा दांव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह…
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पहला बड़ा दांव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
-छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस का पहला मास्टर स्टॉक
– टीएस सिंह देव को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया
-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अंदरूनी कलह सुलझाने में सफल रही
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की राजनीति को लेकर बुधवार को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली में बैठक आयोजित की. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह दवे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे. यह भी माना जा रहा है कि इस उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अंदरूनी कलह के मुद्दे को सुलझाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है.
आइए यहां आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ की सियासी कहानी, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, ”हम तैयार हैं. महाराजा साहब को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई।”