शूटिंग के दौरान औंधे मुंह गिरी तेजस्वी प्रकाश, बेहोश देख गुस्से से तमतमा उठे करण कुंद्रा

तेजस्वी प्रकाश किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं आजकल वो अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट के चलते…

तेजस्वी प्रकाश किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं आजकल वो अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट के चलते काफी सुर्खियों में है। गौरतलब है कि रविवार रात को सेट पर अचानक से वह बेहोश होकर गिर गईं। इसे देख उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर था।

तेजस्वी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खासा पसंद है। ये आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। मौजूदा समय में रश्मि एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया। इस पर उनके बॉयफ्रेंड कुछ सेकंड के लिए बेचैन हो उठे।

Tejashwi prakash and karan kundra
सेट पर होश खो बैठी थी तेजस्वी!

तेजस्वी के साथ हुए इस हादसे का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में उन्हें जिस हाल में दिखाया गया है, उससे फैंस भी काफी बेचैन हो गए हैं कि उनकी फेवरेट अदाकारा को क्या हो गया? जबकि वीडियो के अंत में वहां पर मौजूद सभी हंसते दिखे। लेकिन कुछ पल के लिए मौके पर मौजूद सभी की धड़कनें रुक सी गई थी।

करण कुंद्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर

गौरतलब है कि रश्मि एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल की शूटिंग चालू थी। इस शो के तमाम के कलाकार वहां मौजूद थे। इसी बीच तेजस्वी चक्कर खाकर गिर जाती है। करण ये देख मौके पर पहुंचते है और डॉक्टर को भी बुलाते हैं। इसी बीच अर्चना गौतम उनके पैर रगड़ते नजर आती है। सभी ये देख परेशान हो जाते हैं। करण ये सब देख अपना आपा खो देते है और गुस्से में वहां पर मौजूद लोगों से कहते है कि थोड़ा दूर हटिए, हवा तो आने दो।

तेजस्वी के मजाक पर करण का रिएक्शन

वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर मौजूद तमाम सेलेब्स काफी परेशान है। इसी को देखकर करण अपना आपा खोने लगते दिख रहे हैं। वो जोर-जोर से वहां मौजूद लोगों पर चिल्लाने लग जाते हैं। तभी तेजस्वी उठ खड़ी होती है और कहती है कि ये महज प्रैंक था। तेजस्वी के इस मजाक पर करण का कहना था ये भी कोई मजाक करने का तरीका है। करण तेजस्वी को काफी देर तक इस मजाक को लेकर फटकार लगाते दिख रहे है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *