- ख़बरें
- June 15, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप सच है कि झूठ आज चलेगा पता, दायर हो सकती है चार्जशीट
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने जो यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज कराए हैं उन पर आज फैसला…
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने जो यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज कराए हैं उन पर आज फैसला हो सकता है। क्योंकि आज दिल्ली पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकती है। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जो छेड़छाड़ और पॉक्सो के मामले दर्ज हुए हैं उनमें पुलिस को जांच में क्या पता चला वह चार्ज शीट में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों के बयान लिए हैं वह भी आज कोर्ट में रखे जा सकते हैं। अनुमान है कि चार्जशीट के साथ पुलिस इस मामले में डिजिटल और डॉक्यूमेंट्री सबूत भी कोर्ट में सबमिट कर सकती है।
दिल्ली पुलिस की ओर से चार्जशीट दायर करने की बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जब विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ मुलाकात की थी तब बताया था कि दिल्ली पुलिस ने जांच खत्म कर ली है और 15 जून तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी। इस बात को लेकर ही उन्होंने पहलवानों को अपना प्रदर्शन स्थगित करने की बात कही थी।
दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में 5 देशों के कुश्ती महासंघ से लिखित में उनके अध्यक्षों के संबंध में जानकारी मांगी थी। क्योंकि महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि उन देशों के कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी बृजभूषण के साथ मिलकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे। दिल्ली पुलिस को इन देशों से जवाब आए उस का भी इंतजार है।
अब देखना यह है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में सबूत और चार्जशीट आज कोर्ट में जमा करवाएगी कि नहीं। पहलवानों के साथ सबकी नजर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट का इंतजार कर रही है।