भारी बर्फबारी के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुल गए। चार धाम यात्रा के…

उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुल गए। चार धाम यात्रा के चारों धाम के कपाट अब खुल गए हैं। पहले यमुनोत्री-गंगोत्री, फिर केदारनाथ और अब बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। एक दिन पहले यानी बुधवार को ही हजारों श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में बाबा बदरी के दर्शन करने पहुंचे थे। बदरी विशाल के कपाट खुले देखकर सभी भक्तों में काफी उत्साह देखा गया और सभी भक्त बहुत खुश हुए। बदरीनाथ धाम के पूरे मंदिर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।

The doors of Badrinath Dham opened amid heavy snowfall

आपको बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी बद्रीनाथ के कपाट खुलने के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भगवान की पहली आरती की गई। वहीं बदरीनाथ में भी बर्फबारी और बारिश हो रही है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आ रही है।

चार धाम यात्रा शुरू

चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई थी। इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए, इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और आज पूजा और पूरे समारोह के साथ भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया है। जो देखने में बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत लगता है। आपको बता दें कि 19 दिसंबर 2022 को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे और इसी के साथ चारधाम यात्रा भी समाप्त हो गई थी। वहीं पिछले साल 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए थे। हर साल चार धाम यात्रा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू होती है और बाबा बद्री के कपाट बंद होने के साथ समाप्त होती है।

Related post

केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अनुमान! पंजीकरण 30 अप्रैल तक बंद

केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अनुमान! पंजीकरण 30 अप्रैल…

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हालांकि…
अब वाहन में बैठकर भी आदि कैलाश जा सकेंगे श्रद्धालु, 20 हजार फीट की ऊंचाई पर रास्ता तैयार

अब वाहन में बैठकर भी आदि कैलाश जा सकेंगे…

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चार मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू होगी। आपको बता दें कि अभी…

जोशीमठ के बाद अब डोडा में भी दीवारों पर…

जम्मू कश्मीर के डोडा में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे स्थिति सामने आई है। भूधंसाव के चलते डोडा स्थित नई बस्ती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *