घर की रसोई में मौजूद 4 चीजों से तैयार यह फेस पैक, लगाने से चमक उठेगा चेहरा

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सिर्फ साबुन या फेसवॉश से चेहरा धोना ही काफी नहीं है। बदलते वातावरण…

फेस पैक

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सिर्फ साबुन या फेसवॉश से चेहरा धोना ही काफी नहीं है। बदलते वातावरण में त्वचा की भी खास देखभाल की जरूरत होती है। जब भी वातावरण में कोई बदलाव होता है तो उसका असर सबसे पहले त्वचा पर पड़ता है। त्वचा की खूबसूरती और चमक धीरे-धीरे कम होने लगती है। खासकर सर्दियों के दौरान अगर त्वचा की देखभाल न की जाए तो इससे त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकता है।

ठंड के मौसम में अगर त्वचा पर रूखापन बढ़ जाए तो त्वचा बेजान लगने लगती है। लेकिन अगर आप इस सर्दी में मूवी स्टार जैसी चमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो इस होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस के इस्तेमाल से ठंड के मौसम में भी आपकी त्वचा चमकदार नजर आएगी। ठंड के कारण त्वचा पर बढ़ने वाले रूखेपन को दूर करने के लिए शहद का फेस पैक लगाना चाहिए। शहद का यह फेस पैक त्वचा के लिए बेहतरीन साबित होता है। शुष्क, संवेदनशील और मिश्रित त्वचा वाले लोग इस फेस पैक का उपयोग बिना किसी चिंता के कर सकते हैं।

फेसपैक बनाने का सामान

1. शहद – डेढ़ चम्मच
2. मुल्तानी माटी – दो चम्मच
3. गुलाब जल – एक चम्मच
4. एलोवेरा जेल – आधा चम्मच

कैसे बनाएं फेसपैक ?

सबसे पहले सभी सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें। फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें और फिर फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। इस फेस पैक को हफ्ते में तीन बार लगाएं और आपकी त्वचा बिल्कुल हीरोइन जैसी दिखेगी। क्योंकि शहद आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है। इसके अलावा मुल्तानी माटी और एलोवेरा त्वचा में कसाव लाने में मदद करते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *