यह है भारत के प्रमुख योग केंद्र, हर साल विदेशों से बड़ी संख्या में यहां आते हैं पर्यटक

21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग की शुरुआत भारत से हुई थी, लेकिन अब…

21 जून को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग की शुरुआत भारत से हुई थी, लेकिन अब पूरी दुनिया के लोग इसे स्वीकार चुके हैं। विदेशी हस्तियों से लेकर सामान्य लोग भी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने लगे हैं। योग का इतिहास करीबन 10,000 साल पुराना है। आज हम आपको भारत के उन प्रमुख योग केंद्र के बारे में बताते हैं, जहां पर हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।

This is the main yoga center of India, every year a large number of tourists from abroad come here

1. बिहार स्कूल ऑफ योग: 1964 में स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने इस योग केंद्र की स्थापना की थी। यह योग केंद्र भारत और विदेशी साधकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस योग केंद्र में अक्टूबर से जनवरी तक 4 महीने का कोर्स चलता है, जिसमें भारत भर से और विदेशों से भी साधक आते हैं।

2. दूसरे सबसे लोकप्रिय योग केंद्र में मुंबई के योग इंस्टिट्यूट का नाम आता है। जिसकी स्थापना 1918 में हुई थी। यहां योग कोर्स के अलावा साधक वर्कशॉप और शिविर का लाभ लेने के लिए भी पहुंचते हैं।

3. भारत का तीसरा सबसे लोकप्रिय योग केंद्र पुणे में है। रामामणि अयंगर मेमोरियल योगा इंस्टीट्यूट मैं दुनिया भर के लोग योग सीखने आते हैं।

4. उत्तराखंड के ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन योग केंद्र है। इस योग केंद्र की स्थापना 1984 में हुई थी। हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन यहां पर योग महोत्सव का आयोजन होता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *