- मनोरंजन
- July 4, 2023
- No Comment
- 1 minute read
इस वीकेंड होगा आपका फुलऑन एंटरटेनमेंट, ये रही 4 मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेब सीरीज
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर 2’ को लेकर दर्शकों का अब इंतजार खत्म…
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर 2’ को लेकर दर्शकों का अब इंतजार खत्म होने को है। अगर आप भी ओटीटी पर कुछ नया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो जान लीजिए कि किस प्लेटफार्म पर आपको कौन सी नई वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है।

बता दें कि इस वीकेंड पर आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर जबरदस्त रूप से एंटरटेनमेंट करने को मिलेगा। वहीं बेहद चर्चित फिल्म ‘लस्ट स्टोरी’ का सीक्वल इसी हफ्ते रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर 2’ को लेकर भी दर्शकों में बेताबी है। बेहद जल्द ही ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी। अगर आप भी ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना फुलऑन मनोरंजन करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि किस प्लेटफार्म पर आपको कौन सी नई वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलेगी।
लस्ट स्टोरीज 2
साल 2018 में रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरीज’ का सीक्वल ‘लस्ट स्टोरी 2’ 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा, काजोल और नीना गुप्ता जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। दर्शकों को इसका पहला पार्ट भी खासा पसंद आया था। वहीं अब इसके सीक्वल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।
द नाइट मैनेजर 2
सस्पेंस से भरी ये कहानी एक ऐसे पूर्व नेवी ऑफिसर की जिंदगी के आस पास घूमती है, जो कि एक होटल में नाइट मैनेजर के रूप में काम कर रहा है। वहीं इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और सौभिता धुलिपाला जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। ये 30 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।
अफवाह
इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को दर्शक 30 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। फिल्म की स्टारकास्ट का जिक्र करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर, सुमित कौल, सुमित व्यास और शारिब हाशमी जैसे बड़े सितारे अभिनय का जलवा बिखेरेंगे।
सार्जेंट
रणदीप हुड्डा के जरिए निर्देशित जिओ सिनेमा की ये नई पेशकश एक पुलिस अधिकारी की कहानी बयां करती है, जो कि अपनी सीमाओं के लिए असल में जाना जाता है। ये पुलिस अधिकारी एक अज्ञात लड़की के मामले को फिर से जांच-पड़ताल करने का फैसला लेता है। इसका शव उसको एक साल पहले मिला था। रणदीप हुड्डा के साथ ही फिल्म में आदिल हुसैन और सपना पब्बी और अरुण गोविल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।