- ख़बरें
- July 11, 2023
- No Comment
- 0 minute read
पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की मिली धमकी, यूपी से आरोपी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी मिली थी। इस…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी मिली थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच करके देवरिया से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। इस व्यक्ति ने फोन करके प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी दी थी।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार यूपी की 112 हेल्पलाइन पर एक शख्स का फोन आया था। उस शख्स ने फोन पर बताया कि पीएम मोदी के साथ सीएम योगी को वह जान से मार देगा। इस मामले में तुरंत पुलिस ने एक्शन लिया और जांच शुरू कर दी। जिसके बाद गोरखपुर के रहने वाले 45 साल के एक व्यक्ति की पुलिस ने गिरफ्तारी की है।
धमकी देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम अरुण कुमार बताया था। पुलिस ने जब लोकेशन के आधार पर पता लगाया तो यह व्यक्ति देवरिया का रहने वाला संजय कुमार निकला। पुलिस ने संजय कुमार की गिरफ्तारी कर ली है।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले अप्रैल में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी फोन पर दी गई थी उस वक्त पुलिस ने एक शख्स की कानपुर से गिरफ्तारी की थी।