- ख़बरें
- June 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
“बदला लेना था इसलिए किया फर्जी केस…” नाबालिक पहलवान के पिता का सुने ऑडियो
पिछले 6 महीने से पहलवान यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।…
पिछले 6 महीने से पहलवान यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ अब यह मामला कमजोर पड़ता दिख रहा है। क्योंकि गुरुवार को एक नाबालिक पहलवान के पिता ने फर्जी केस करने की बात का खुलासा किया है। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि उनकी बेटी के साथ नाइंसाफी हुई जिसकी वजह से वह नाराज थे और उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ फर्जी केस किया। इस मामले में नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून तहत जांच चल रही थी।
नाबालिक पहलवान के पिता से हुई बातचीत का ऑडियो पीटीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें वह बताते हैं कि कोर्ट में सच सामने आए उससे अच्छा है कि अभी सच सामने आ जाए। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया और अब बयान क्यों बदल रहे हैं तब उन्होंने बताया कि वह अपनी नाबालिग बेटी की पहचान बचाना चाहते हैं। इसलिए वह कबूल करते हैं कि उन्होंने ब्रिज भूषण के खिलाफ गुस्से में यह निर्णय लिया था। वह बृजभूषण से इस बात से नाराज थे कि 2022 में एशियाई अंडर-17 चैंपियन की ट्रायल में से उसकी बेटी बाहर हो गई थी। इस बात को लेकर वह बृजभूषण को दोषी मानते थे।
AUDIO 1 | "The federation appointed the referee (in the match against minor wrestler which she lost). Who heads the federation? Who else should I be angry at?" father of the minor wrestler, on whose complaint a case under the POCSO Act was registered against Brij Bhushan Sharan… pic.twitter.com/foZZdvpBcK
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2023
अब नाबालिक पहलवान के पिता का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कबूल करते हैं कि उन्होंने बदले की भावना में ऐसा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी की एक सर्जरी हुई थी उसके 1 साल बाद वह वापसी कर रही थी इस चैंपियनशिप के लिए उसने हर दिन घंटों मेहनत की थी और काफी तकलीफ उठाई थी इसके बावजूद रेफरी के गलत निर्णय की वजह से उसकी बेटी चैंपियनशिप से बाहर रही जिसकी वजह से वह बदला लेना चाहता था क्योंकि रफी का चयन महासंघ करता है।
AUDIO 2 | "I joined them (protesting wrestlers) because I felt I should support them," father of minor wrestler tells PTI.
(Complete audio conversation is available on PTI Videos) pic.twitter.com/MPQFVHOgWv
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2023
दूसरी तरफ नाबालिक पहलवान के पिता की फर्जी केस करने की बात सामने आने के बाद बृजभूषण ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनके लिए कोई दुर्भावना नहीं है। उस लड़की और उसके पिता को उन पहलवानों ने गुमराह किया जो उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह नाबालिक पहलवान या उसके परिवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते। यह उन्हें बदनाम करने की साजिश थी।