टमाटर ने 15 दिन में किसान को बना दिया करोड़पति, कमा लिए 2 करोड़ रुपए

टमाटर के दाम लोगों को रुला रहे हैं। बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहे…

टमाटर के दाम लोगों को रुला रहे हैं। बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहे हैं। ऐसे में हालत ऐसी है कि लोग अब टमाटर लेने से भी कतरा रहे हैं। लेकिन टमाटर के बढ़े हुए डांस एक किसान के लिए लाभकारी साबित हुए हैं। तेलंगाना के एक गांव के किसान ने टमाटर बेचकर 15 दिनों में 2 करोड रुपए कमाए हैं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन तेलंगाना के मेडक नाम के जिले के एक गांव में सच में एक किसान टमाटर बेचकर रातों रात करोड़पति बन गया है। इस किसान ने टमाटर की फसल 15 दिन के दौरान बीची और उसे 2 करोड़ों रुपए की कमाई हुई है। इस किसान का कहना है कि अभी उनके खेत में 1 करोड़ रुपए के टमाटर की फसल बाकी है ‌।

इस किसान का नाम महिपाल रेडी है। उसने बताया कि पहले वह अपनी 20 एकड़ की जमीन पर धान की खेती करता था लेकिन इस खेती में उसे काफी बार घाटा हुआ। जिसके चलते उसने 8 साल पहले 8 एकड़ की जमीन पर सब्जियां उगाना शुरू किया। जिसमें उसने टमाटर की खेती पर काम किया और आधुनिक तकनीक का अध्ययन किया।

इसके बाद इस साल उसने 16,00,000 रुपए खर्च करके 8 एकड़ की जमीन पर टमाटर की खेती की। जिसके लिए उसने जालीदार शेड बनवाया। जिसके परिणाम स्वरूप इस बार उसकी किस्मत चमक गई। क्योंकि हाल देशभर में टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो तक मिल रहे हैं। उसने बताया कि पिछले 15 दिनों में उसने 2 करोड़ों रुपए के टमाटर बेचे। अगर अगले कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा तो वह फिर से एक करोड़ रुपए के टमाटर बेचेगा।

Related post

टमाटर के दाम अब होंगे 30 रुपए प्रति किलो, जानें कब से लागू होंगे नए दाम

टमाटर के दाम अब होंगे 30 रुपए प्रति किलो,…

देश भर में टमाटर के दाम 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। टमाटर के बढ़ते दामों से हर कोई…
टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से बढ़ गई वेज और नॉन वेज थाली की कीमतें

टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से बढ़ गई…

कई लोग ऐसे होते हैं जो काम के कारण अपना शहर छोड़ दूसरे शहर में रहते हैं। ऐसे लोग ज्यादातर टिफिन…
20,00,000 रुपए के टमाटर के साथ ट्रक लापता, चिंतित व्यापारियों ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

20,00,000 रुपए के टमाटर के साथ ट्रक लापता, चिंतित…

देशभर में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर है। एसएमएल टमाटर खरीदना ग्राहकों के लिए भी मुश्किल हो रहा है। टमाटर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *