- ख़बरें
- July 26, 2023
- No Comment
- 0 minute read
टमाटर ने 15 दिन में किसान को बना दिया करोड़पति, कमा लिए 2 करोड़ रुपए
टमाटर के दाम लोगों को रुला रहे हैं। बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहे…
टमाटर के दाम लोगों को रुला रहे हैं। बाजार में टमाटर 200 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रहे हैं। ऐसे में हालत ऐसी है कि लोग अब टमाटर लेने से भी कतरा रहे हैं। लेकिन टमाटर के बढ़े हुए डांस एक किसान के लिए लाभकारी साबित हुए हैं। तेलंगाना के एक गांव के किसान ने टमाटर बेचकर 15 दिनों में 2 करोड रुपए कमाए हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन तेलंगाना के मेडक नाम के जिले के एक गांव में सच में एक किसान टमाटर बेचकर रातों रात करोड़पति बन गया है। इस किसान ने टमाटर की फसल 15 दिन के दौरान बीची और उसे 2 करोड़ों रुपए की कमाई हुई है। इस किसान का कहना है कि अभी उनके खेत में 1 करोड़ रुपए के टमाटर की फसल बाकी है ।
इस किसान का नाम महिपाल रेडी है। उसने बताया कि पहले वह अपनी 20 एकड़ की जमीन पर धान की खेती करता था लेकिन इस खेती में उसे काफी बार घाटा हुआ। जिसके चलते उसने 8 साल पहले 8 एकड़ की जमीन पर सब्जियां उगाना शुरू किया। जिसमें उसने टमाटर की खेती पर काम किया और आधुनिक तकनीक का अध्ययन किया।
इसके बाद इस साल उसने 16,00,000 रुपए खर्च करके 8 एकड़ की जमीन पर टमाटर की खेती की। जिसके लिए उसने जालीदार शेड बनवाया। जिसके परिणाम स्वरूप इस बार उसकी किस्मत चमक गई। क्योंकि हाल देशभर में टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो तक मिल रहे हैं। उसने बताया कि पिछले 15 दिनों में उसने 2 करोड़ों रुपए के टमाटर बेचे। अगर अगले कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा तो वह फिर से एक करोड़ रुपए के टमाटर बेचेगा।