बंगाल में ट्रेन हादसा, दो मालगाड़ी के बीच जबर्दस्त टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई। इसमें ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से…

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई। इसमें ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल हादसे के बाद इस रूट की रेल यातायात बाधित हो गई थी। रेल अधिकारियों के अनुसार, दोनों मालगाड़ी खाली थी। इनके बीच टक्कर कैसे हुई इस मामले में जांच शुरू की गई है? अधिकारियों के मुताबिक, बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ियों के आपस में टकराने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है।

Train accident in Bengal, tremendous collision between two goods trains, 12 coaches derailed

सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक मालगाड़ी ओंडा स्टेशन से गुजर रही ती कि तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में मालगाड़ी चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। टक्कर की आवाज सुनकर आपसास के लोग मौके पर जमा हो गए हैं। जानकारी मिली है कि इस रेल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई

दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था, लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। मरम्मत का काम सुबह करीब 7:30 बजे पूरा हो गया। अब तक 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

कई ट्रेनें हुई प्रभावित

इस रेल डिवीजन के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान स्टेशन आते हैं। इसके अलावा झारखंड के 3 जिले भी इस डिवीजन के अंतर्गत आते हैं, जिनकी ट्रेनों की यातायात प्रभावित हुई है। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में यह हादसा रविवार सुबह 4:00 बजे हुआ था। दोनों माल गाड़ियां खाली थी, लेकिन टक्कर की वजह से डब्बे पटरी से हट गए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *