- ख़बरें
- July 31, 2023
- No Comment
- 0 minute read
20,00,000 रुपए के टमाटर के साथ ट्रक लापता, चिंतित व्यापारियों ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
देशभर में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर है। एसएमएल टमाटर खरीदना ग्राहकों के लिए भी मुश्किल हो रहा है।…
देशभर में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर है। एसएमएल टमाटर खरीदना ग्राहकों के लिए भी मुश्किल हो रहा है। टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में व्यापारियों यूको टमाटर उनकी जान से भी ज्यादा प्यारे हो गए हैं। लोग टमाटर को सुरक्षित रखने के लिए गार्ड भी तैनात करने लगे हैं। ऐसे में अगर 2000000 रुपए के टमाटर गुम हो जाए तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने वाजिब है।
एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के लिए निकला टमाटर से लदा ट्रक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। इस ट्रक में व्यापारियों के 20,00,000 रुपए के टमाटर थे। लाखों रुपए के टमाटर गायब हो जाने की वजह से व्यापारी भी चिंतित है। जिसको लेकर व्यापारियों ने कोलार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
टमाटर के 15 किलो के बॉक्स की कीमत 2000 रुपए के आसपास है। ऐसे में ट्रक में 2000000 रुपए के टमाटर भरे हुए थे। यह ट्रक शनिवार रात को जयपुर पहुंचने वाला था। लेकिन अब तक ट्रक पहुंचा नहीं। यहां तक कि ट्रक के टायर ड्राइवर का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। ऐसे में व्यापारियों ने पुलिस का संपर्क कर इस मामले में एफ आई आर दर्ज करवा दी है।
पुलिस ने इस मामले में जानकारी प्राप्त की है कि कोलार से 16 किलोमीटर दूर तक तक पहुंचा था जिसके बाद ट्रक का कोई पता नहीं चल रहा। ट्रक के ड्राइवर का फोन बंद आ रहा है और क्लीनर के पास फोन नहीं था। ऐसे में अब व्यापारी चिंता में पड़ गए हैं।