- फाइनेंस
- July 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
आप भी पैसे की तंगी से हैं परेशान, तो इन 5 उपाय को जरूर अपनाएं, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए
आपके आसपास भी कई ऐसे लोग होंगे जो महीने के आखिर में आपसे पैसे उधार लेने आते होंगे। ऐसे लोग…
आपके आसपास भी कई ऐसे लोग होंगे जो महीने के आखिर में आपसे पैसे उधार लेने आते होंगे। ऐसे लोग काफी सारे होते हैं, जिनके हाथ में सैलरी आती है तब वह खूब मजे करते हैं लेकिन महीने के अंत तक उनकी जेब खाली हो जाती है और फिर किसी से उधार लेने की नौबत आती है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो महीने के अंत में भी आराम से बसर कर लेते हैं। वहीं कुछ महिलाएं तो हर महीने के खर्च में से भी काफी सारी बचत कर लेती हैं। बचत भविष्य की पूंजी बनती है। ऐसे में हर इंसान को बचत करनी चाहिए। यह बात सुनकर कुछ लोग कहेंगे कि हम भी कोशिश करते हैं बचत करें लेकिन हो नहीं पाती। अगर आपकी हालत भी ऐसी है तो आज हम आपको 5 टिप्स बताएंगे जिसकी गांठ बांध ले जैसे आपकी हर महीने हजारों रुपए की बचत कर पाएंगे।
1. सबसे पहले बजट बनाएं
अगर फिजूल खर्च बंद करना है तो सैलरी हाथ में आते ही उसे उड़ाना शुरू न करें। सबसे पहले घर का बजट बना लें और अच्छी तरह से समझ लें कि आपको किस चीज की जरूरत है और किस चीज की नहीं। इसके अलावा घर के कामों में राशन में और दवाइयों पर कितना खर्च होने वाला है, उसे भी नोट करें। बजट बनाने के बाद आप अच्छी तरह से पैसों को मैनेज कर पाएंगे।
2. पॉकेट की हेल्थ का रखे ख्याल
अगर आप हेल्दी जीवन शैली नहीं जीते तो आपको बार-बार डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा और दवाइयों पर काफी खर्च होगा। ऐसे में महीने में ऐसी चीजों पर खर्च करें जो आपकी और आपकी पॉकेट की सेहत को हेल्थी रखें। यानी कि अच्छे खान-पान पर खर्च करने की आदत बनाएं। अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करेंगे तो दवाइयों पर होने वाला खर्च बच जाएगा।
3. क्या है जरूरी समझ ले
कुछ लोगों की आदत होती है कि उन्हें बाजार में कुछ चीज पसंद आ जाए तो उसकी जरूरत है या नहीं, उस चीज को समझे बिना ही खरीद लेते हैं। घर में लाने के बाद भी वह चीज काफी समय तक पड़ी रहती है, जिसके बाद अफसोस करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में समझ लेना चाहिए कि उस चीज को खरीदने की आपको जरूरत है कि नहीं इस चीज को ध्यान में रख देंगे तो भी अच्छी बचत हो जाएगी।
4. डिस्काउंट पर दे ध्यान
आज के समय में हर जगह आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलेगा। खाने-पीने की बात हो या शॉपिंग की डिस्काउंट के विकल्प हमेशा उपलब्ध रहते हैं। ऐसे में अच्छी तरह छानबीन करके डिस्काउंट में अच्छी चीज मिल जाए, ऐसा प्रयास करें। किसी की देखा देखी में महंगे रेस्टोरेंट में जाना महंगी जगह से शॉपिंग करना इन चीजों से दूर रहे।
5. क्रेडिट कार्ड से बचें
क्रेडिट कार्ड आपको भारी खर्चे की आदत डाल देता है। क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई का ऑप्शन देख लोग ललचा जाते हैं। एक बार आप क्रेडिट कार्ड से खरीदी तो कर लेते हैं, लेकिन जब ईएमआई चुकाने की बात आती है तो वह आपका सर दर्द बन सकता है ऐसे में क्रेडिट कार्ड को सोच समझकर यूज करें।