भारत के दो ऐसे रेल मंत्री, जिन्होंने हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया था पद से इस्तीफा

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई,…

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस से कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई। इसे देश का सबसे बड़ा रेल हादसा बताया जा रहा है। वहीं, एक तबका रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है। इनका कहना है कि रेल मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। क्योंकि इससे पहले भी दो बड़े रेल हादसे के बाद दो रेल मंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Two railway ministers of India, who resigned from the post taking moral responsibility for the accident
लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था इस्तीफा

2 सितंबर 1956 में हैदराबाद के नजदीक महबूबनगर में पुल टूटने के कारण एक रेल हादसा हो गया था। इस रेल दुर्घटना में 142 लोगों की मौत हो गई थी। इस रेल दुर्घटना के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने (13 मई 1952 से 7 दिसंबर 1956 तक) रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इसे स्वीकार नहीं किया। ठीक 3 महीने बाद अरियालुर में फिर एक रेल हादसा हो गया। इसके बाद शास्त्री जी ने इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंप दिया। इस बार उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। तब पीएम नेहरू ने संसद में कहा था कि मैं शास्त्री जी का इस्तीफा इसलिए स्वीकार नहीं कर रहा कि वे जिम्मेदार हैं, बल्कि इसलिए कर रहा हूं कि यह भविष्य के लिए नाजीर बने।

नीतीश कुमार ने 1999 में दिया था इस्तीफा

भारत के 28वें रेलमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय राजनीति के इतिहास में शास्त्री जी के बाद रेल हादसे के इस्तीफा देनेवाले दूसरे रेलमंत्री थे। नीतीश कुमार (19 मार्च 1998 से लेकर अगस्त 19 तक) दूसरे ऐसे रेल मंत्री थे, जिन्होंने अगस्त 1999 में असम गैसल ट्रेन दुर्घटना के बाद नैतिकता के आधार पर अपनी गलती मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस रेल हादसे में 290 लोगों की मौत हुई थी। उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।

Related post

ओडिशा रेल हादसाः रेलवे की खामियों को लेकर पिछले साल ही सौंपी थी कैग ने रिपोर्ट, सरकार पर अनदेखा करने के आरोप

ओडिशा रेल हादसाः रेलवे की खामियों को लेकर पिछले…

#OdishaTrainAccident : क्या रेलवे सुरक्षा को लेकर CAG की रिपोर्ट को अनदेखा किया गया?, देखें विशेष रिपोर्ट pic.twitter.com/t35Dt4PD49 — NDTV India…
ओडिशा रेल हादसाः सोशल मीडिया पर फूटा सरकार के खिलाफ गुस्सा, यूजर्स ने रेल मंत्री का वीडियो शेयर कर पूछा- कहां है ‘कवच’

ओडिशा रेल हादसाः सोशल मीडिया पर फूटा सरकार के…

ओडिशा रेल हादसाः सोशल मीडिया पर फूटा सरकार के खिलाफ गुस्सा, यूजर्स ने रेल मंत्री का वीडियो शेयर कर पूछा- कहां…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *