नए प्रधानमंत्री के शपथ लेते ही पाकिस्तान में हंगामा, आटे से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग

पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। अनवर उल हक ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पाकिस्तान में…

नए प्रधानमंत्री के शपथ लेते ही पाकिस्तान में हंगामा

पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। अनवर उल हक ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पाकिस्तान में महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। आटा, दाल, चीनी, चावल और हरी सब्जियों समेत सभी खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं। पाकिस्तान में महंगाई का आलम ये है कि आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खुदरा महंगाई सात ऊंचाई पर पहुंच गई है।

जुलाई महीने में सीपीआई मुद्रास्फीति 28.3% दर्ज की गई। पिछले महीने जून में यह 29.4% थी। खाने-पीने की सभी चीजें महंगी हैं। फिलहाल पाकिस्तान में एक किलो चीनी की कीमत 200 रुपये है। इसी तरह आटा भी महंगा हो गया है। 20 किलो आटे का एक पैकेट 4000 रुपये में आ रहा है। कई राज्यों में आटे की भी कमी है।

खाने-पीने की चीजें 5 गुना ज्यादा महंगी

पिछले साल मई में पाकिस्तान में महंगाई दर 55 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। मुद्रास्फीति के ये आंकड़े पाकिस्तान लेखा समिति द्वारा जारी किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजें 5 गुना ज्यादा कीमत पर बेची जा रही हैं। बलूचिस्तान प्रांत में महंगाई लोगों को और अधिक रुला रही है। यहां के सभी जिलों में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

प्याज, आलू, टमाटर, घी और तेल भी महंगे

130 रुपये प्रति किलो की कीमत पर मिलने वाली चीनी 200 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेची जा रही है। सहाबतपुर में 20 किलो आटे की कीमत 4,000 पाकिस्तानी रुपये हो गई है, जबकि भारत में 20 किलो आटे की कीमत करीब 700 रुपये है। यानी पाकिस्तान में आटा भारत से 5 गुना ज्यादा महंगा हो गया है। इसी तरह प्याज, आलू, टमाटर, घी और तेल भी महंगे हो गए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *