- ख़बरें
- July 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
ट्विटर को पैसे देने के लिए मजबूर यूजर्स… पहले की तरह ट्वीट देखने के लिए देनी होगी फीस
सबसे ट्विटर की बागडोर एलन मस्क ने संभाली है तब से हर थोड़े दिन में ट्विटर यूजर्स को नए नए…
सबसे ट्विटर की बागडोर एलन मस्क ने संभाली है तब से हर थोड़े दिन में ट्विटर यूजर्स को नए नए झटके मिल रहे हैं। एलन मस्क पिछले कई वक्त से रोज नए नियम बना रहे हैं जो ट्विटर यूजर्स को भारी पड़ रहे हैं। सबसे पहले ब्लूटिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन शुरू किया गया। और अब फ्री ट्वीट पर पाबंदी लगा दी गई है। अब अगर आपको पहले की तरह सारे ट्वीट देखने हैं तो आपको उसके लिए भी पैसे देने होंगे। अगर आप पैसे नहीं देते तो आप सारे ट्वीट नहीं देख पाएंगे।
ट्विटर का नया नियम
एलन मस्क ने जो नया नियम बनाया है उस पर से साफ हो गया है कि वह किसी ना किसी तरह अनपेड टि्वटर सब्सक्राइबर्स से भी पैसा वसूल करना चाहते हैं। ट्विटर यूजर्स को पैसे देने के लिए एलन मस्क एक तरह से यूजर्स को मजबूर कर रहे हैं। नए नियम के तहत फ्री यूजर्स के लिए दैनिक ट्वीट लिमिट सेट कर दी गई है। ऐसे में आप ट्विटर के सब्सक्राइबर नहीं है तो आप एक दिन कि 600 ट्वीट ही पढ़ पाएंगे।
ट्विटर के आउटेज की वजह से निर्णय लिया
हालांकि एलन मस्क का कहना ऐसा है कि यह नियम ट्विटर के आउटेज की वजह से लिया गया है। ट्विटर अचानक से ठप हो जाता था जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब नए नियम के तहत वेरीफाइड अकाउंट वाले 1 दिन में 6000 ट्वीट पढ़ पाएंगे। और जिनके अकाउंट वेरीफाइड नहीं है उनको दिन के 600 ट्वीट ही देखने को मिलेंगे। उसमें भी नई अनवेरीफाइड ट्विटर यूजर्स 1 दिन में 300 ट्वीट ही देख पाएंगे।