- Blog
- July 25, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Video: दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विदेशी नागरिक से चलान के नाम पर ऐंठे 5 हजार रुपये, लोगों ने निकाली भड़ास
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक विदेशी नागरिक से चालान के नाम पर…
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक विदेशी नागरिक से चालान के नाम पर 5000 रुपये ऐंठ लिए। मामला समाने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है। दिल्ली यातायात पुलिस के आरोपी कांस्टेबल महेश चंद पर आरोप है कि उसने कोरियाई नागरिक को बिना रसीद दिए 5000 रुपये ऐंठ लिए। इस मामले में वीडियो वायरल वायरल होने के बाद आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
दरअसल, दक्षिण कोरियाई नागरिक से यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर बिना रसीद दिए पांच हजार रुपये लेते एक वीडियो में देखा जा रहा है। यह घटना कार में लगे कैमरे में कैद हो गई। दिल्ली यातायात पुलिस का आरोपी कांस्टेबल महेश चंद को उनसे गलत कैरिज-वे में होने को लेकर 5000 रुपये ले लिए। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट में कहा है कि हमने सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।
https://twitter.com/GaonSavera/status/1683280716233318400
कांस्टेबल ने आरोप को किया खारिज
जानकारी के मुताबिक आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरियाई नागरिक को 500 रुपये नहीं बल्कि 5000 रुपये देने के लिए समझाता है। इसके बाद कोरियन नागरिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 5000 रुपये दे देता है। अब इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।
ट्विटर पर लोगों ने निकाली भड़ास
वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी पुलिस के खिलाफ लोगों ने जमकर ट्वीट किए। किसी यूजर्स ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को कोरियाई नागरिक से आधिकारिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं एक यूजर्स ने कहा कि देश के लोग तो इन पुलिस से तो परेशान हैं ही, ये विदेशी को भी नहीं छोड़ते। देश के बाहर हमारी किस तरह की छवि बना रहे हैं।