मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुरचांदपुर में दो गुटों के बीच फायरिंग, भारी सुरक्षा बल तैनात

मणिपुर में दो महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के…

मणिपुर में दो महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के चुरचांदपुर में ताजा हिंसा की खबर है। यहां दो समुदायों के बीच झड़प के दौरान जमकर गोलीबारी की घटना हुई। गोलीबारी के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और शांति बनाए रखने के लिए मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

Violence flares up again in Manipur, firing between two groups in Churchandpur, heavy security forces deployed

मई की शुरुआत में इसी इलाके से मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। चुरचंदपुर मणिपुर में हिंसा का मुख्य केंद्र है। उस समय राजधानी दिल्ली में हिंसा के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, मणिपुर में लंबे समय से जारी जातीय हिंसा और महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में रविवार को गुजरात के आदिवासी इलाकों में बंद का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने में राज्य की भाजपा सरकार की विफलता के विरोध में बंद का समर्थन करने का फैसला किया है।

संसद में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा

संसद के मानसून सत्र में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन यह मुद्दा गूंजा और इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान और बहस की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया, जिसके कारण संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में एक भी सदन का काम नहीं हो सका। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार है।

मणिपुर मामले में पांच लोग गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में थे। चारों आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी 19 जुलाई को वीडियो वायरल होने के बाद शुरू की। वहीं इस मामले में आक्रोशित और आक्रोशित लोगों ने मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी है। इस बीच खुलासा हुआ है कि इसमें आसपास की महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें कि आग आरोपी के समुदाय के लोगों ने लगाई थी। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि आरोपी मैतेई समुदाय से है। अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यहां सबसे शर्मनाक बात यह है कि जिन दो महिलाओं पर हिंसक भीड़ ने अत्याचार किया उनमें से एक का पति भारतीय सेना में काम कर चुका है। मामले में दर्ज एफआईआर में यह भी दावा किया गया है कि लोगों की हिंसक भीड़ ने पीड़िता के भाई की भी हत्या कर दी, महिला का भाई उसे भीड़ से छेड़छाड़ से बचाने की कोशिश कर रहा था।

Related post

मणिपुर में भयावह मंजर, फूंक दिए गए 30 घर, सुरक्षाबलों पर भी चली गोलियां

मणिपुर में भयावह मंजर, फूंक दिए गए 30 घर,…

मणिपुर में फिर एक बार हिंसा का भयावह मंजर देखने को मिला। मई महीने से यहां पर हिंसा भड़की हुई है…
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर खेत में गैंगरेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार, ट्विटर को वीडियो हटाने के आदेश

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर खेत में…

मणिपुर में कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ गैंगरेप के वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया है।…
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो वायरल, CJI ने कहा- घटना परेशान करनेवाली; पीएम मोदी ने भी की टिप्पणी

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का…

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मामले में सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट में रोष देखने को मिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *