- ख़बरें
- June 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
दो मांगों को लेकर कुरुक्षेत्र में किसानों का व्यापक धरना, राकेश टिकैत बोले- मांगें मानों वरना होगा बड़ा आंदोलन
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और किसानों की रिहाई को लेकर सोमवार को किसानों ने महापंचायत की।…
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और किसानों की रिहाई को लेकर सोमवार को किसानों ने महापंचायत की। इसके बाद सभी किसानों ने पीपली फ्लाइओवर के पास चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे और लोगों को संबोधित किया।
टिकैत ने अपनी दो मांगों की दी जानकारी
टिकैत ने किसानों के बीच अपनी दो मांगों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरकार हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करे और सूरजमुखी के बीज एमएसपी पर दिए जाए। उन्होंने कहा कि हम सरकार से भी बातचीत के लिए तैयार हैं। फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर लगाकर किसान धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि किसान नेता गुरुनाथ चमोली को रिहा किया जाए।
बजरंग पूनिया भी धरने में हुए शामिल
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया भी किसानों के साथ धरना दे रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं। इससे पहले पहलवान विनेश फोगाट भी किसानों को समर्थन देने पटियाला पहुंची थीं। इन किसानों की एमएसपी गारंटी कानून बनाने की भी मांग है। टिकैत ने कहा कि एमएसपी से कम फसल की खरीद न हो और केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून लागू करे। उन्होंने कहा कि अगर इसे लागू नहीं किया गया तो एमएसपी गारंटी कानून को लेकर बड़े आंदोलन होंगे।
6 जून को भी बड़ा प्रदर्शन हुआ था
उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को जल्द किया जाए। एमएसपी गारंटी कानून सरकार जल्द से जल्द लागू करे। बता दें 6 जून को भी भारतीय किसान यूनियन ने एमएसपी की मांग को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया था। तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था और किसानों पर लाठीचार्ज किया था।