- मनोरंजन
- June 17, 2023
- No Comment
- 1 minute read
आदिपुरुष फिल्म रिलीज के साथ ही मामला पहुंचा कोर्ट, रामायण के तथ्यों से छेड़छाड़ और खराब है डायलॉग
आदिपुरुष फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली से स्टार बन गए प्रभास…
आदिपुरुष फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली से स्टार बन गए प्रभास की बाहुबली के बाद यह सबसे बड़ी फिल्म थी। इस फिल्म को लेकर पिछले कई वक्त से बझ बना हुआ था। लेकिन फिल्म रिलीज होने के साथ ही लोग भड़क गए हैं। फिल्म को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं लेकिन फिल्म देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

600 करोड़ के खर्च से बनी मल्टीस्टारर फिल्म का जब पहला शो देखने के बाद लोग बाहर निकले तो काफी नाराज थे। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग का मजाक बनाया जा रहा है। साथ ही एक्टिंग और वीएफएक्स की भी खिल्ली उड़ गई है। लेकिन फिल्में जो डायलॉग लिखे गए हैं उसको लेकर यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल हुई है। जिसमें फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। अर्जी दाखिल कर कोर्ट से मांग की गई है कि फिल्म पर रोक लगा दी जाए। यह अर्जी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में रामायण का मजाक उड़ा गया है। साथ ही सीता, श्रीराम, हनुमान और रावण से संबंधित कुछ सीन भी हटाने की मांग की गई है उन्होंने कहा है कि इन सीन से हिंदुओं की भावना आहत हुई है।
बता दे की फिल्म आदि पुरुष को लेकर विवाद 2022 के अंत से ही चल रहा है। उत्तर प्रदेश में आदिपुरुष फिल्म के निर्माता और ओम राऊत, प्रभास और सैफ अली खान समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। यह विवाद फिल्म की ट्रेलर की रिलीज के बाद हुआ था। लेकिन फिर भी लोगों को उनसे काफी सारी उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।