- स्पोर्ट्स
- June 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
WTC Final: दूसरे दिन भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, 151 रन पर गंवाए 5 विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FINAL) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Aus) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FINAL) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Aus) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुका रहा। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया और उसके 3 बल्लेबाजों को 100 के अंदर पवेलियन भेज दिया। लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने दिन के अंत तक नतीजा बदल दिया।
ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेली। दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने पलटवार किया। टीम इंडिया ने पहले सेशन तक 4 विकेट झटके। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के शतकों ने ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर आउट कर दिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा शार्दुल ने 2 विकेट, शमी ने दो विकेट और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
भारतीय पारी लड़खड़ाई
लेकिन खेल के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहतर और तेज रही। एक समय दोनों बल्लेबाज पूरी तरह तैयार नजर आ रहे थे, लेकिन भारत ने 30 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को पहले एलबीडब्ल्यू और फिर शुभमन गिल को आठ बोल्ड किया गया। इसके बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट 50 रन पर और पूर्व कप्तान विराट कोहली का विकेट 71 रन पर गंवा दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने टीम को कुछ स्थिरता देने की उम्मीद जगाई और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत की पहली और मैच की दूसरी पारी के 38 ओवर पूरे हो चुके थे और आधी भारतीय टीम पवेलियन में जमा हो चुकी थी। भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए और भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है।