इस देश में आपको बसने के लिए मिलेगी नागरिकता, लाखों रुपए और सरकारी नौकरी भी, देखें डिटेल्स

अगर आप भीड़-भाड़ से परेशान होकर किसी और देश में बसना चाहते हैं या आपके मन में यह ख्याल आता…

अगर आप भीड़-भाड़ से परेशान होकर किसी और देश में बसना चाहते हैं या आपके मन में यह ख्याल आता है, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल कुछ ऐसे देश हैं, जो आपको अपने यहां बसने के लिए वहां की नागरिकता और सरकारी नौकरी के साथ बसने के लिए पैसे भी देगी। हैं ना काफी मजेदार? तो आइए जानते हैं इन देशों के बारे में और यहां मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में…

You will get citizenship, lakhs of rupees and government job to settle in this country

1. टुल्सा, ओक्लाहोमा

टुल्सा सिटी में रिमोट वर्कर्स की तलाश हो रही है और इसी के साथ-साथ वे आपको अपनी कम्युनिटी में शामिल करेंगे। इसके साथ ही आपको 10,000 डॉलर भी मिलेगा, जो भारतीय रुपए में 8,00,000 रुपये तक है। फ्री में डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इन्वेस्टमेंट में भी जाने दिया जाएगा। लेकिन जहां जाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए और इसी के साथ ही ओक्लाहोमा के बाहर फुल टाइम जॉब या कोई बिजनेस होना चाहिए और साथ ही आपकी यूएसए में काम करने की योग्यता होना चाहिए।

2. अल्बानिया, स्विट्जरलैंड

स्विजरलैंड की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए यहां की सरकार लोगों को बसने के लिए आमंत्रित कर रही है। यहां की सरकार नौजवानों को बसने के लिए 20 फ्रैंक यानी 2,00,000 रुपए का भुगतान करेगी और बच्चों को 10 फ्रैंक यानी 8,00,000 लाख बसने के लिए देगी, लेकिन यहां की सरकार की कुछ शर्ते हैं। वह शर्तें यह है कि आपको यहां कम से कम 10 साल रहना होगा। आपको बता दें, कि बीते साल इस गांव की कुल जनसंख्या 240 लोगों की ही थी।

3. सिसिली, इटली

इटली में सिसिली की जनसंख्या लगातार कम होती जा रही है, जिसको देखते हुए यहां की सरकार ने बसने के लिए एक सुनहरा मौका दिया है। लेकिन शर्त यह है कि यहां बसने के लिए आपको एक घर दिया जाएगा, लेकिन उस घर को 3 सालों में रिनोवेट करना होगा और साथ ही आपको $6000 डॉलर यानी 4 लाख 80 हजार का सरकार को सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा और यह सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि घर रिनोवेट का काम पूरा होने के बाद आपके अकाउंट में रिफंड कर दी जाएगी।

4. ग्रीस, एंटीकथेरा

ग्रीस के एंटीकथेरा में रहने वालों की जनसंख्या केवल 20 है, जिसकी वजह से यहां बसने के लिए सरकार लोगों को आमंत्रित कर रही है। यहां बसने के लिए सरकार आपको 3 साल के लिए जमीन और मंथली स्टाइपेंड में 565 डॉलर जो लगभग भारतीय रुपए में 45 हजार रुपए महीने पड़ेगा।

5. अलास्का

अगर आपको ठंडा मौसम बहुत पसंद है तो आप अलास्का में जाकर बस सकते हैं जिसके लिए यहां की सरकार आपको 1600 डॉलर, यानी 1 लाख 30 हजार रुपए देगी।

6. पोंगा, स्पेन

स्पेन के उत्तरी पहाड़ों से घिरा हुआ एक छोटा सा गांव है पोंगा। यहां बसने के लिए सरकार यंग कपल्स को $3600 डॉलर यानी 3 लाख रुपए दे रही है। यहां पैदा होने वाले बच्चे के माता-पिता को 3 लाख रूपए दिए जाएंगे।

Related post

10वीं पास के लिए 15,000 पदों पर सरकारी नौकरी, कोई परीक्षा नहीं, देखें डिटेल्स

10वीं पास के लिए 15,000 पदों पर सरकारी नौकरी,…

India Post Office GDS Bharti 2023: भारतीय डाक विभाग ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए लगभग 15000 ग्रामीण डाक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *