- ख़बरेंस्पोर्ट्स
- January 3, 2024
- No Comment
- 1 minute read
युवा पहलवानों ने साक्षी, विनेश और बजरंग के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- कुश्ती को इन्होंने बर्बाद कर दिया
युवा पहलवानों ने किया प्रदर्शन- युवा पहलवानों ने जंतर-मंतर पर ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया…
युवा पहलवानों ने किया प्रदर्शन- युवा पहलवानों ने जंतर-मंतर पर ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा पहलवानों ने सीनियर पहलवानों पर कुश्ती को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। निधि नाम की एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये लोग (बजरंग, साक्षी और विनेश) चाहते थे कि कुश्ती महासंघ उनके अनुसार चले। चुनाव हो चुके थे। बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनके परिवार से कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगा। एक महिला और पुरुष ने चुनाव लड़ा था। इन्होंने कुश्ती को बर्बाद कर दिया।
वहीं इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, ‘सरकार ने नई फेडरेशन का निलंबन किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं। बृजभूषण शरण सिंह पिछले 2-4 दिनों से हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग बच्चों का हक मार रहे हैं और उनका भविष्य खराब कर रहे हैं। मैंने संन्यास ले लिया है और मैं चाहती हूं कि मेरे बाद आने वाली बच्चियां मेरा सपना पूरा करें, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि हमारी वजह से किसी भी बच्चे या बच्चियों का कोई नुकसान हो।’
कई चैंपियनशिप हुए रद्द
युवा पहलवानों ने साक्षी विनेश और बजरंग के खिलाफ किया प्रदर्शन- बता दें, हाल ही में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह को चुना गया था। इसको लेकर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने मोर्चा खोल दिया था। फिर संजय सिंह के चुने जान के तुरंत बाद राष्ट्रीय अंडर 15 और अंडर 20 चैम्पियनशिप कराने का फैसला किया गया। इसके बाद खेल मंत्रालय ने महासंघ को निलंबित कर दिया और ये टूर्नामेंट भी रद्द हो गया। इस कारण युवा पहलवानों ने आज जंतर-मंतर पर धरना दिया।
विनेश और बजरंग ने लौटाए थे पुरस्कार
बता दें, संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई चीफ चुने जाने के बाद सबसे पहले साक्षी मलिक ने संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद बजरंग पुनिया ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया था। इसके बाद विनेश फोगाट ने भी पीएम को चिट्ठी लिखकर अपनी बात लिखी थी। उसने कर्तव्य पथ पर जाकर अर्जुन और खेल रत्न पुरस्कार रखकर लौट गई थी।