- ख़बरें
- February 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
आंखों की जांच अब WhatsApp के जरिए की जा सकेगी, जानिए कैसे करता है काम
आंखों की जांच अब WhatsApp के जरिए की जा सकेगी, अब व्हाट्सएप के जरिए आंख संबंधी बीमारियों का पता लगाया…
आंखों की जांच अब WhatsApp के जरिए की जा सकेगी,
अब व्हाट्सएप के जरिए आंख संबंधी बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक खास तकनीक विकसित किया है, जो आंखों की फोटो खींचते ही वह बीमारियों का पता लगा लेगा। आंखों के वरिष्ठ सर्जन डॉ संजय विश्नोई ने बताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व्हाट्सएप एक बेहतर प्रक्रिया है। इससे दूर-दराज में रहनेवाले लोगों को काफी मदद मिलेगी। जहां मौजूदा समय में ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों के लिए ये शानदार तकनीक किसी बड़े वरदान से कम नही है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत है, उनके लिए ये काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जैसे की घर के बड़े-बुजुर्गों को आम तौर पर ये शिकायत होती है। ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वालों के लिए ये बेहद सहायक सिद्ध होगी। इस खास तकनीकी से तमाम नेत्र रोगों का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित G20 की बैठक में इस नई विधा तकनीकी की झलक भी लोगों को देखने को मिली थी। वहीं इस तकनीकी के को-फाउंडर प्रिय प्रियरंजन घोष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अक्सर आंख से संबंधित परेशानी होती है, ऐसे में उन्हें सही डॉक्टर और अस्पताल में इलाज ना मिल पाने की स्थिति में उनकी दिक्कतें बढ़ती जाती है। लेकिन अब व्हाट्सएप के जरिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी बेहद आसानी से इन मरीजों के नेत्र रोगों का पता लगाने में सक्षम होंगे।
फोटो खींचते ही होगा कमाल
मरीज की आंख की फोटो खींचते ही मोतियाबिंद के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इसी के आधार पर रोगी डॉक्टर के पास जाकर आगे के इलाज के बारे में सलाह ले सकता है। उन्होंने यह भी बताया इस तकनीक को साल 2021 में ही बनाया गया है, लेकिन मौजूदा समय में इस पर और काम चल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके जरिए 1100 लोगों की जांच सफलतापूर्वक की जा चुकी है। ये व्हाट्सऐप के जरिए बेहद आसानी से जांच करता है। बस फोटो खींचते ही कमाल देखने को मिल जाता है।