- ख़बरें
- February 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
टीम इंडिया ने ढाई दिन में जीता टेस्ट मैच, जडेजा का शानदार प्रदर्शन, भारत सीरीज में 2-0 से आगे
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा…
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन तीसरे दिन का पहला सत्र उसके लिए काफी खराब साबित हुआ। उसकी पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई। इस कारण भारत को जीतने के लिए बहुत कम ही स्कोर मिल पाया।
टीम इंडिया ने ढाई दिन में खेल खत्म किया
टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 61 रन और एक विकेट के नुकसान पर आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसके बाकी 9 बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गये और 113 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सत्र में रवींद्र जडेजा ने अकेले 7 विकेट लिए और अश्विन ने 3 विकेट झटके. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में सिर्फ 52 रन ही बनाए।
कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?
जडेजा और अश्विन की दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को सिर्फ 115 रन का टारगेट मिला। हालांकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत खराब रही। राहुल सिर्फ एक रन ही बना पाए। रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली लेकिन 31 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में विराट कोहली ने 21 और श्रेयस अय्यर ने 12 रनों का योगदान दिया। पुजारा ने 31 रन बनाए जबकि केएस भरत ने 23 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।
कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 25 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने सबसे कम अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया। विराट ने सचिन और रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने यह आंकड़ा महज 549 पारी में छू लिया। जबकि सचिन ने 577 और रिकी पोंटिंग ने 588 पारी में 25 हजार रन पूरे किए थे।