- ख़बरें
- July 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
8 की मौत, 13 पुल और 45 वाहन क्षतिग्रस्त, 800 सड़कें बंद… हिमाचल में भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जानकारी के मुताबिक यहां पिछले 48 घंटों से भारी बारिश…
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जानकारी के मुताबिक यहां पिछले 48 घंटों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। हिमाचल की लगभग सभी नदियां रौद्र रूप धारण कर चुकी हैं। ब्यास नदी ने कुल्लू से लेकर मंडी तक कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण 4 नेशनल हाईवे समेत 800 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। कुल्लू से मनाली तक हाईवे बंद है। अटल टनल से पहले लेह मनाली हाईवे बंद है। बनीखेत के पास चंबा पठानकोट हाईवे धंस गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सैकड़ों संपर्क सड़कें बंद हैं।
24 घंटे में 8 लोगों की मौत
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में बारिश से 8 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी शिमला में 6 लोगों की मौत हो गई है। शिमला की कोटगढ़, कुमारसेन, माधवानी पंचायत के पनेवाली गांव में पहाड़ी से भारी भूस्खलन के कारण एक घर मलबे में दब गया। घटना के वक्त घर के एक कमरे में सो रहे माता-पिता और उनके 11 साल के बेटे की मौत हो गई। उधर, ठियोग के धमांदरी के बगड़ा गांव में मकान में भूस्खलन होने से मां-बेटे की मौत हो गई।
शिक्षण संस्थान दो दिन के लिए बंद
इस बीच, भारी बारिश के कारण न्यू शिमला के पास रझाणा गांव में पहाड़ी से भारी मलबा और पेड़ एक इमारत पर गिर गए। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई। कुल्लू जिले के लांकदबीर गांव में एक महिला की मौत हो गई है। महिला का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। चंबा के ककियां में भी भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश और भूस्खलन के कारण नौ लोग घायल हो गए हैं और तीन लापता हैं। भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल में सभी शैक्षणिक संस्थान 10 और 11 जुलाई को दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।