क्या आपने बिना पैडल वाली साइकिल देखी है? एक शख्स ने इस जुगाड़ से बना दी ये अनोखी साइकिल

एक शख्स ने एक ऐसी साइकिल बनाई है जिसे देखकर सब लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल इस साइकिल की…

बिना पैडल वाली साइकिल

एक शख्स ने एक ऐसी साइकिल बनाई है जिसे देखकर सब लोग हैरान रह गए हैं। दरअसल इस साइकिल की खास बात यह है कि इसमें कोई पैडल नहीं है। यानी कि यह साइकिल बिना पैडल के चलती है। आपको भी जानकर हैरानी हुई होगी, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।

हमने अक्सर सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल होते हुए देखे हैं, जिसमें कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर या फिर ईंट से कूलर बना देता है। इस तरह के कई जुगाड़ वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब इस कड़ी में एक और जुगाड़ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल करके एक अनोखी साइकिल बना दी। इस साइकिल की खास बात तो यह है कि ये साइकिल बिना पैडल की है।

वायरल वीडियो में शख्स बता रहा है कि कैसे उसने कबाड़ का सामान इस्तेमाल कर साइकिल तैयार की। इस शख्स का कहना है कि यह एक ऐसी साइकिल है जिसका ना तो पैडल है ना ही मोटर और ना ही कोई इंजन। अब सवाल यह है कि बिना पैडल, बिना मोटर या बिना इंजन आखिर ये साइकिल आगे कैसे जाएगी?

कैसे तैयार हुई साइकिल?

दरअसल इस इस शख्स ने सबसे पहले एक पुरानी साइकिल कबाड़ से ले ली और उसके आगे का हिस्सा जैसा था वैसा ही लिया। फिर वेल्डिंग करके बारिश से बचने के लिए एक चकोर स्ट्रक्चर बनाया। इसके अलावा इस साइकिल के टायर भी छोटे बच्चों की साइकिल की तरह है। सीट भी एडजस्टेबल है। फिर वीडियो में बताया गया है कि शख्स साइकिल को आगे की तरफ धकेलता है और फिर यह साइकिल चलने लगती है। इस वीडियो को अब तक तकरीबन 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो पर 37 लाख से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cw9QQWeoV_A/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *