कम नहीं हो रही AAP की मुश्किलें, अब अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस; 2 नवंबर को होगी पूछताछ

दिल्ली की शराब नीति मामले में CBI एवं ED की जांच का दायरा अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ पहुंचा…

अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस

दिल्ली की शराब नीति मामले में CBI एवं ED की जांच का दायरा अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ पहुंचा है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा है। इसमें ईडी ने 2 नवंबर को केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में जेल में बंद है। सिसोदिया की जमानत याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। जबकि कोर्ट ने मामले की जांच 8 महीने के अंदर पूरी करने का आदेश दिया है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं।

आप ने कहा- केजरीवाल से डर रही बीजेपी

अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन मिलने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज एवं केबिनेट मंत्री आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का केवल एक ही मकसद है आम आदमी पार्टी को किसी भी कीमत पर खत्म करना, जिसके लिए वें कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तो वहीं आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि बीजेपी को आप से डर लगता है एवं आप सरकार से बीजेपी डर रही है। यही वजह है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को समन भेजा है।

बीजेपी ने कहा- सच्चाई की जीत हुई है

दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल को मिले ईडी के समन पर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्लीवासियों के जीवन में आज दशहरा दिवस है। जब सच्चाई जीती है एवं जल्द की अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से दिल्ली को मुक्ति मिलेगी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल को मिले ईडी के समन का स्वागत करते हुए कहा है कि यह सच्चाई की जीत है।

केजरीवाल से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ने अप्रैल में अपने ऑफिस में तकरीबन साढ़े 9 घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि CBI ने जितने सवाल पूछे थे मैंने सभी के जवाब दिए है। उन्होंने कहा था कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। ये पूरा शराब घोटाला गंदी राजनीति से प्रेरित है, झूठ है, फर्जी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *