एक्ट्रेस अमीषा पटेल की हो सकती है गिरफ्तारी, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री कानून के शिकंजे में फंस गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अमीषा पटेल के खिलाफ…

बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री कानून के शिकंजे में फंस गई है। मिली जानकारी के मुताबिक अमीषा पटेल के खिलाफ रांची की एक कोर्ट ने हाल में ही वारंट जारी कर दिया है। अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ फ्रॉड और चेक बाउंस होने समेत तमाम आरोपों में मामला दर्ज हुआ है।

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। वहीं आजकल इनका नाम काफी सुर्खियों में है। गौरतलब है कि रांची की एक सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ फ्रॉड और चेक बाउंस मामले को लेकर बीते गुरुवार को वारंट जारी किया है। ऐसे में गदर-2 की अभिनेत्री के लिए काफी चुनौतियां खड़ी हो गई है। वहीं शिकायत दर्ज कराने वाले अजय कुमार सिंह झारखंड के एक नामी फिल्म निर्माता है। मिली जानकारी के मुताबिक अमीषा और उनके पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है।

Amisha Patel
अगली सुनवाई 15 अप्रैल को

एक रिपोर्ट के अनुसार रांची की सिविल कोर्ट ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने समन के बावजूद ना तो अमीषा पटेल और ना ही उनके अपने वकील ने अभिनेत्री का पक्ष रखने के लिए अदालत में उपस्थित हुए। बता दें कि अब मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होनी तय हुई है।

जानिए पूरा मामला

रांची जिले के हरमू निवासी अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया था। उनके अनुसार अमीषा ने उन्हें ‘देसी मैजिक’ नाम की एक फिल्म में पैसा लगाने के लिए बकायदा इनवाइट किया था। इसी के बाद उन्होंने फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन के लिए अभिनेत्री के बैंक अकाउंट में 2.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी किए थे। लेकिन उनके अनुसार फिल्म की शूटिंग तो 2013 में शुरू हो गई थी, लेकिन ये फिल्म मौजूदा समय तक पूरी नहीं हो पाई है। इसके चलते उन्होंने अभिनेत्री से पैसे वापस मांगे हैं। सुनने में ये आया है कि अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया था कि वो फिल्म के पूरा होते ही उनके पैसे ब्याज समेत वापस कर देंगे।

शिकायत दर्ज करने की वजह

शिकायतकर्ता का कहना था कि बार-बार देरी के बाद अभिनेत्री ने उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रुपए के और 50 लाख रुपए के दो चेक मुहैया कराए थे। जो कि आगे चलकर बाउंस हो गए। इसी के चलते उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है।

Related post

उमेश पाल अपहरण मामला: अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

उमेश पाल अपहरण मामला: अतीक अहमद समेत तीन दोषियों…

प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाहुबली और राजनेता अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *