- मनोरंजन
- September 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
जेलर’ फिल्म की सफलता के बाद प्रोड्यूसर ने खुश होकर रजनीकांत को दी BMW, क्रू को दिए 300 सोने के सिक्के
‘जेलर’ फिल्म की सफलता के बाद प्रोड्यूसर ने खुश होकर रजनीकांत को दी BMW, क्रू को दिए 300 सोने के…
‘जेलर’ फिल्म की सफलता के बाद प्रोड्यूसर ने खुश होकर रजनीकांत को दी BMW, क्रू को दिए 300 सोने के सिक्के
जब कोई फिल्म बनती है तो उसके पीछे कई लोगों की मेहनत होती है। यह फिल्म स्टार के अलावा पूरी टीम की दिन-रात की मेहनत से बनी है। सालों की मेहनत से बनी कोई फिल्म जब सफल होती है तो न सिर्फ फिल्म के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बल्कि टीम के सभी लोग खुश होते हैं। आमतौर पर जब कोई फिल्म अच्छा बिजनेस करती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा निर्माता, अभिनेता और निर्देशक को होता है, लेकिन हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ से जुड़े सभी लोगों को फिल्म की सफलता से फायदा हो रहा है। क्योंकि ‘जेलर’ के हिट होने से निर्माता इतने खुश हैं कि वो फिल्म से जुड़े सभी लोगों को तोहफे देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। 200 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 630 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म की सफलता से पूरी टीम खुश है और सबसे ज्यादा खुश निर्माता कलानिधि मारन हैं। फिल्म की सफलता से उत्साहित कलानिधि मारन फिल्म से जुड़े सभी लोगों को करोड़ों-लाखों-हजारों का तोहफा देकर खुश कर रहे हैं।
फिल्म की सफलता के बाद फिल्म के निर्माता ने मुख्य अभिनेता रजनीकांत को बीएमडब्ल्यू उपहार में दी। इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार को निर्माता ने पोर्स कार भी उपहार में दी थी। नेल्सन के साथ-साथ फिल्म का संगीत तैयार करने वाले संगीतकार को भी उपहार में पोर्स कार दी है।
टीम के क्रू को 300 सोने के सिक्के दिए गए
एक इंटरव्यू के दौरान कलानिधि ने कहा कि उन्हें पता है कि एक फिल्म के साथ छोटे से छोटे इंसान की भी मेहनत जुड़ी होती है। ऐसे में वह ‘जेलर’ फिल्म की सफलता को लेकर अपनी खुशी सबके साथ शेयर कर रहे हैं। फिल्म के क्रू मेंबर्स को प्रोडक्शन हाउस की ओर से सोने के सिक्के भी दिए गए हैं। फिल्म ‘जेलर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए टीम के सदस्यों को कलानिधि मारन द्वारा 300 सोने के सिक्के दिए गए।