विपक्ष को एक और बड़ा झटका, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा NDA में शामिल

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की थी। मुलाकात…

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की थी। मुलाकात के अगले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा कि NDA परिवार में आपका स्वागत है। उनके आने से NDA को UP में और मजबूती मिलेगी। महत्वपूर्ण यह है कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने को है, जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है।

Another big blow to the opposition, Omprakash Rajbhar's party Subhaspa joins NDA

गौरतलब है कि शनिवार को ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद रविवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री ने ट्वीट करके एलान किया कि दिल्ली में ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात हुई। उन्होंने NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया है। उनका NDA परिवार में स्वागत है। उनके आने से यूपी मे NDA को मजबूती मिलेगी और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों में और मजबूती मिलेगी।

ओमप्रकाश राजभर ने रखी यें मांगें

सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान ओमप्रकाश राजभर और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राजभर के बड़े बेटे डॉ. अरविंद राजभर भी मौजूद थे। करीब पौने घंटे की मुलाकात के बाद सुभासपा का NDA में शामिल होना तय हो गया। लेकिन सूत्रों के अनुसार, अमित शाह के सामने ओमप्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में दो सीट यूपी में और एक सीट बिहार में मिलाकर कुल तीन सीटों की मांग रखी है। महत्वपूर्ण है कि यूपी में गाजीपुर और घोसी की सीट पर लगभग सहमति बन गई है। किन्तु बिहार की सीट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने यूपी मे अपने सिंबल के साथ ही चुनाव लड़ने की शर्त रखी है।

दूसरी तरफ लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी सुभासपा ने NDA के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के मिलने से पूरे यूपी में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Related post

एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग… शरद पवार से बगावत के बाद प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान

एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग… शरद पवार से बगावत…

एनसीपी से अजीत पवार और उनके सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब इस मामले में प्रफुल्ल पटेल ने बहुत बड़ा…
चिराग पासवान की एनडीए में वापसी, क्या लोकसभा चुनाव में बदल जाएगा बिहार का सियासी खेल?

चिराग पासवान की एनडीए में वापसी, क्या लोकसभा चुनाव…

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में लौटने का फैसला किया है। ये सारी जानकारी बीजेपी के…
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने कस ली कमर, आम आदमी पार्टी समेत 26 दल बैठक में होंगे शामिल

बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने कस ली कमर,…

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति विपक्ष अभी से बनाने लगा है। इसके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *